ETV Bharat / t20-world-cup-2022

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के मैच पर बारिश ने फेरा पानी, रद्द

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 6:54 PM IST

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 में साउथ अफ्रीका (South Africa) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. मैच के दौरान रुक-रुक कर बरसात होती रही, जिसके कारण मैच रद्द कर दिया गया.

SA vs Zim
SA vs Zim

नई दिल्लीः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 में साउथ अफ्रीका (South Africa) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के मैच में बारिश बाधा बन गई. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन बारिश के कारण मैच को 9-9 ओवर का करना पड़ा. जिम्बाब्वे ने नौ ओवर में पांच विकेट खोकर 79 रन बनाए थे. मैच के दौरान बरसात रुक नहीं रही थी जिसके कारण मैच को सात ओवर का कर दिया गया.

साउथ अफ्रीका को सात ओवर में 64 रन का टारगेट दिया गया, लेकिन बरसात ने इस टारगेट को भी चेज नहीं होने दिया. क्विंटन डी कॉक और कप्तान तेम्बा बावुमा ने तीन ओवर में 51 रन बटोरे. क्विंटन डी कॉक ने 18 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वहीं तेम्बा बावुमा ने दो बॉल पर दो रन बनाए. दो रन नो बॉल के मिले. लेकिन बरसात के कारण फिर मैच में रुकावट हुई. काफी देर तक ऐसा चलता रहा और आखिरकार मैच को तीन ओवर बाद रद्द करने का फैसला किया गया.

विश्व कप में जिम्बाब्वे के आंकड़े
जिम्बाब्वे टीम ने पहले राउंड में स्कॉटलैंड और आयरलैंड को हराया है लेकिन उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन कर सुपर 12 में जगह बनाई है. टीम भले ही दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले कमजोर नजर आती हो, लेकिन मैदान में बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है. सिकंदर रजा, गेंद और बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे हैं. वहीं मसाकाद्ज़ा भी मैच विनर खिलाड़ी हैं.

जिम्बाब्वे संभावित टीम : रेजिस चकबवा, क्लाइव मदांडे, केविन कसुज़ा, क्रेग इर्विन, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, सिकंदर रजा, सिन विलियम्स तेंदई चतरा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा.

दक्षिण अफ्रीका का था पहला मैच

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी चुनौती तो अपने ऊपर लगे 'चोकर्स' के ठप्पे से पार पाने की होगी. हाल ही में प्रोटियाज को भारत को खिलाफ टी 20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपने पहले खिताबी अभियान के लिए शानदार शुरुआत करना चाहेगी.

दक्षिण अफ्रीका संभावित टीम : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा राफेल हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लॉसेन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, रिली रोसौव, एडेन मार्कराम, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा.

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर : साउथ अफ्रीका के रीजा राफेल हैंड्रिक्स ने पिछले छह मैचों में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए हैं. रिले रोसौव ने भी शानदार प्रदर्शन किया है और पिछले छह मैचों में 57.75 की औसत से 231 रन बनाए हैं. वहीं लुंगी एनगिडी पिछले नौ मैचों में 8.80 की औसत से 15 विकेट ले चुके हैं. जबकि तबरेज शम्सी ने 7 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं.

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा फिर ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. वो दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. उन्होंने पिछले 10 मैचों में 50.50 की औसत से 404 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 6.19 की औसत से 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं. सिन विलियम्स ने भी अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है और 20.70 की औसत से पिछले 10 मैचों में 207 रन बटोरे हैं. ब्लेसिंग मुजरबानी ने पिछले छह मैचों में 7.14 की औसत से नौ विकेट लिए हैं.

इसे भी पढ़ें- T20 World Cup : सुपर 12 के 5वें मैच में बांग्लादेश, नीदरलैंड के बीच भिड़ंत

हेड-टू-हेड
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. सभी मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. पिछली बार (परिणाम आधारित मैच) दोनों टीमें 12 अक्टूबर, 2018 को आमने-सामने हुई थीं. तब प्रोटियाज ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 132/7 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.