ETV Bharat / t20-world-cup-2022

Afg vs Nz : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच में बारिश के कारण रद्द

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 5:03 PM IST

सुपर 12 के नौंवे मैच में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan vs New Zealand) की टीम के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा.

Afg vs Nz
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

मेलबर्नः टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 21वां (T20 World Cup 2022) मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ((Afghanistan vs New Zealand)) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होना था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गयाा. न्यूजीलैंड ने सुपर 12 (Super 12) के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराकर जीत से आगाज किया था. ये न्यूजीलैंड का दूसरा मैच है. अफगानिस्तान की टीम को इंग्लैंड से हार जरूर मिली लेकिन उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी. वहीं सुपर 12 में अपने पहले मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया था.

अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी था. लेकिन न्यूजीलैंड की दमदार फॉर्म के आगे अफगानिस्तान की टीम कमजोर लग रही थी. हालांकि, अब तक टूर्नामेंट में कमजोर टीमों ने बड़ी टीमों को हैरान किया है और हार का स्वाद चखाया है. अंकतालिका में न्यूजीलैंड टीम पहले स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान पांचवें साथ पर.

पिच रिपोर्ट

एमसीजी की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के अनुकूल है. यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल सकती है. पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा. यहां पर औसत स्कोर 149 रन है. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं. इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा.

न्यूजीलैंड की संभावित टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), डिवॉन कॉन्वे (कप्तान विकेट कीपर), फिन एलेन (उप कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम,चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लौकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.

इसे भी पढ़ें- England vs Ireland : आयरलैंड ने बिगाड़ी इंग्लैंड की शुरुआत, 6 ओवर में 3/37 रन

अफगानिस्तान संभावित टीम:

मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, डरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान,फरीद अहमद. फजल हक फारुखी.

Last Updated : Oct 26, 2022, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.