ETV Bharat / t20-world-cup-2022

NZ vs AFG : न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की तलाश में उतरेगी अफगान टीम

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 7:59 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच अफगान टीम का टूर्नामेंट में भविष्य निर्धारित करेगा.

NZ vs AFG  T20 World Cup  new zealand vs afghanistan  match update  match preview  न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान  टी20 विश्व कप  न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच अपडेट
NZ vs AFG

मेलबर्न : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का 21वां मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार (26 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है. कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली जीत दर्ज की है. टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. डेवोन कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

अफगानिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अफगानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. गेंदबाजों का प्रदर्शन बल्लेबाजों से बेहतर रहा था. 113 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए अजमलतुल्लाह ओमरजाई के अलावा सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट चटकाया था. इंग्लैंड टीम को 113 रनों का लक्ष्य हासिल करने में 18.1 ओवर लगे थे जिसके दौरान उन्होंने 5 विकेट गंवा दिए थे.

यह भी पढ़ें: India vs Netherlands : सिडनी में बरसात के बाद ऐसी है मौसम की भविष्यवाणी, पिच की रिपोर्ट

दोनों टीमें-
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.

अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह ज़दरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, सलीम सफी और उस्मान गनी.

न्यूजीलैंड vs अफगानिस्तान हेड टू हेड
कुल – 01
न्यूजीलैंड – 01
अफगानिस्तान – 00

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.