ETV Bharat / t20-world-cup-2022

India vs Pakistan : ऐसे चला मैच का रोमांच, एक क्लिक में मैच की सारी खास जानकारियां और हर एक ओवर का अपडेट

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 5:31 PM IST

India vs Pakistan T20 World Cup Match Highlights Over wise Comparison at a Glance
India vs Pakistan

India vs Pakistan का मैच काफी रोमांचक रहा है. एक क्लिक में सारा अपडेट व खास जानकारियां.....

मेलबर्न : भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ साथ मैदान में उतरी हैं. रोहित शर्मा के द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला फिलहाल फेल होता नजर आ रहा था, लेकिन कोहली व हार्दिक की पारी से 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की. दोनों टीमों ने अपने विरोधी खेमे के बल्लेबाजों को रोकने के लिए खास रणनीति सफल रही. दोनों टीमें पावर प्ले में खुलकर नहीं खेल सकीं. सावधानी से खेलने के चक्कर में दोनों टीमों के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे.

एक नजर में पाकिस्तान की पारी

  • अर्शदीप का पहला ओवर और मैच का दूसरा ओवर काफी शानदार रहा, जिसमें बाबर आजम पहली ही गेंद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. वह पांचवीं बार टी 20 में शून्य पर आउट हुए हैं.
  • मैच का चौथा व अर्शदीप का दूसरा ओवर भी मैच में भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने वाला रहा. इसमें रिजवान जैसा खिलाड़ी 12 गेंदों में केवल 4 रन बनाकर आउट हो गया.
  • अक्षर पटेल का 12वां ओवर काफी महंगा रहा. अपने पहले ओवर में अक्षर को 3 छक्के खाने पड़े. अक्षर ने पहले ओवर में ही 21 रन खर्च कर दिए.
  • 13वां व 14वां ओवर भारतीय पारी में काफी शानदार रहे. 13वें ओवर में शमी ने एक तो 14वें ओवर में हार्दिक ने 2 विकेट झटक लिए.
  • हार्दिक ने अपने चौथे व पारी के 16वें ओवर में 2 चौके के बाद नवाज का विकेट लिया.
  • अर्शदीप ने पारी के 17वें व अपने तीसरे ओवर में भी एक विकेट चटकाया और आसिफ अली को चलता किया.
  • भुवनेश्वर कुमार ने पारी के 20वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.
  • शान मसूद 42 गेंदों पर पर 52 रनों की नाबाद पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए.
  • इफ्तिखार अहमद मोहम्मद शमी का शिकार बनने के पहले 34 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.
  • पाकिस्तान की पारी के दौरान 12 चौके व 6 छक्के लगे. 4 छक्के इफ्तिखार अहमद ने तो एक-एक छक्के शाहीन अफरीदी व हैरिस रउफ ने लगाए.
  • भारत ने मैच के दौरान कुल 5 वाइड गेंद फेंकी, जिसमें भुवनेश्वर ने 3 और शमी, अश्विन व अर्शदीप ने एक-एक वाइड गेंदे फेंकी.
  • भुवनेश्वर कुमार सबसे किफायती गेंदबाज रहे उन्होंने 4 ओवरों में केवल 22 रन देकर 1 विकेट लिया.

एक नजर में भारत की पारी

  • लंबी पारी खेलने के चक्कर में सावधानी से खेल रहे केएल राहुल दूसरे ओवर में गेंद को स्टंप में खेल बैठे.
  • कप्तान रोहित शर्मा भी खाता खोलने के बाद हाथ नहीं खोल पाए और 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए.
  • तेज पारी खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच हो गए.
  • गेंदबाजी में फेल होने के बाद बल्लेबाजी में प्रमोट किए गए अक्षर पटेल बैटिंग में भी फेल हो गए और जबरदस्ती रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए.
  • हार्दिक व कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और 12वें ओवर में नवाज को 3 छक्के लगाकर अपना बदला पूरा किया.
  • हार्दिक पांड्या ने टी20 में एक हजार रन पूरे किए.
  • कोहली का शानदार अर्धशतक
ओवर पाकिस्तान का स्कोर भारत का स्कोर
पहला ओवर 1/05/0
दूसरा ओवर 6/17/1
तीसरा ओवर 10/110/1
चौथा ओवर 15/217/2
पांचवां ओवर 24/222/2
छठवां ओवर 32/231/3
सातवां ओवर 41/2 33/4
आठवां ओवर 44/2 38/4
नवां ओवर 50/2 41/4
दसवां ओवर 60/2 45/4
ग्यारहवां ओवर 70/2 54/4
बारहवां ओवर 91/2 74/4
तेरहवां ओवर 96/3 83/4
चौदहवां ओवर 98/5 90/4
पंद्रहवां ओवर106/5100/4
सोलहवां ओवर 116/6106/4
सत्रहवां ओवर 125/7112/4
अठारहवां ओवर 135/7129/4
उन्नीसवां ओवर 149/7144/4
बीसवां ओवर 159/8160/4

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 23, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.