ETV Bharat / t20-world-cup-2022

India vs Netherlands मैच के पहले जानिए SCG का यह रिकॉर्ड, जो है टीम इंडिया के नाम

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 12:52 PM IST

India vs Netherland मैच के पहले जानिए कि इस मैदान पर खेले गए एक T20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पराजित किया था और एक रिकॉर्ड भी बनाया था....

Sydney Cricket Ground Score Records and Pitch Report
सिडनी क्रिकेट मैदान

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत का अगला मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ 27 अक्टूबर को होने जा रहा है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. सिडनी क्रिकेट मैदान से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े आपके लिए दे रहे हैं. यहां पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन खास तौर पर काफी सराहनीय रहा है. यहां पर खेले गए एक T20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से पराजित किया था.

सिडनी क्रिकेट मैदान के बारे में आपको बता दें कि यहां पर अब तक कुल 12 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 5 बार जीत हासिल की है, जबकि 5 टीमों ने पहले गेंदबाजी करके यहां मुकाबला जीता है. एक मैच रद्द हो गया था तो एक मैच टाई भी हो चुका है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रनों का रहा है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर केवल 138 रनों का है. इसका मतलब साफ है कि पहले बल्लेबाजी करना बेहतर माना जाता है.

Sydney Cricket Ground Score Records and Pitch Report
सिडनी क्रिकेट मैदान का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि सिडनी क्रिकेट मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 223 रन है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं सबसे कम स्कोर 111 रनों का है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में पिछले मैच के दौरान बनाया है, जिसमें न्यूजीलैंड ने उसे करारी मात दी थी.

Sydney Cricket Ground Score Records and Pitch Report
सिडनी क्रिकेट मैदान पर भारत का रिकॉर्ड

इस मैदान पर भारतीय टीम ने कुल 4 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं, जिसमें 3 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है, जबकि चौथी बार लक्ष्य का पीछा करते समय टीम इंडिया हार गयी थी. इस तरह देखा जाय तो यहां पर भारत को रनों का पीछा करना अच्छा लगता है और उसमें 75 फीसदी सफलता भी हासिल हुयी है.

इसे भी पढ़ें.. India vs Netherlands : सिडनी में बरसात के बाद ऐसी है मौसम की भविष्यवाणी, पिच की रिपोर्ट

Sydney Cricket Ground Score Records and Pitch Report
सिडनी क्रिकेट मैदान पर रिकॉर्ड

भारत के नाम रिकॉर्ड
सिडनी क्रिकेट मैदान पर T20 मुकाबले में सर्वाधिक रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के ही नाम है. ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 198 का पीछा करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में 3 विकेट खोकर 200 रन बना दिए थे. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के द्वारा लगाए गए शतक को भी बेकार कर दिया था.

Sydney Cricket Ground Score Records and Pitch Report
सिडनी क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट मैदान पर 31 जनवरी 2016 को खेले गए मुकाबले में भारत की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था. वहीं सुरेश रैना ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने छह छक्के और 18 चौके भी लगाए थे. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 52 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही सुरेश रैना ने 25 गेंदो पर धुआंधार 49 रन बना दिए थे.

Sydney Cricket Ground Score Records and Pitch Report
सिडनी क्रिकेट मैदान

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 26, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.