ETV Bharat / t20-world-cup-2022

IND vs PAK : टीम इंडिया की रोमांचक जीत, मैच के ये हैं पांच टर्निंग प्वाइंट्स

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 8:04 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 8:09 PM IST

गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचने नहीं दिया, लेकिन भारत के शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम इंडिया दबाव में थी. हालांकि, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पांच ऐसे टर्निंग प्वाइंट रहें जो भारत की जीत में अहम रहे. (T20 World Cup IND vs PAK)

IND vs PAK  Team India thrilling victory  T20 World Cup  भारत बनाम पाकिस्तान  टीम इंडिया की रोमांचक जीत  टी20 वर्ल्ड कप
IND vs PAK

नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के अपने पहले मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली. 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला. हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की.

ये रहे टर्निंग प्वाइंट्स

1. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी
भारत के बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विश्व कप में मैच की अपनी पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आउट करके टीम इंडिया को एक मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाई. अर्शदीप ने बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली का विकेट झटका. युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह से पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दौरान खेले गए दूसरे मैच में एक कैच छूटने के बाद काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन इस मैच के शुरुआती ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लोगों का दिल जीत लिया है.

2. भुवनेश्वर कुमार का कम बैक
पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवर्स में काफी महंगे साबित हो रहे थे. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टी20 विश्व कप से पहले सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन के लिए चिंता जताई थी. लेकिन उनका इस मैच में वापसी करना शानदार रहा. भुवनेश्वर इस मैच में चार ओवर में 22 रन देकर एक लिए.

3. विराट और पांडया की साझेदारी
31 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी कर मैच में भारत की वापसी कराई. दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की फिर तेजी से रन बनाए और मैच को भारत की पहुंच से बाहर नहीं जाने दिया. इस बीच कोहली ने अपने टी20 करियर का 34वां अर्धशतक भी पूरा किया. उन्होंने हार्दिक के साथ 113 रन की साझेदारी की. विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं हार्दिक ने 40 रन की पारी खेली.

4. पाकिस्तान की आखिरी तीन ओवर में खराब गेंदबाजी
भारतीय पारी के दौरान पाकिस्तान आखिरी 3 ओवर में 48 रन लुटाया. वहीं अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने 16 दिए.

5. लास्ट ओवर में नो बॉल पर कोहली का छक्का
दरअसल, आखिरी ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए थे, जबकि दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर दूसरे छोर पर चले गए. तीसरी गेंद पर विराट कोहली 2 रन बनाने में सफल हुए, जबकि चौथी गेंद मोहम्मद नवाज ने फुलटॉस फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद वेस्ट हाईट से ज्यादा थी. इसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया. तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स जड़ टीम को जीत की ओर मोड़ा. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Last Updated : Oct 23, 2022, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.