ETV Bharat / t20-world-cup-2022

रफ्तार के सौदागरों पर टी20 विश्व कप में रहेंगी नजरें

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 5:03 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का मेन राउंड यानी सुपर-12 की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. इससे पहले हम ऐसे पांच तेज गेंदबाजों पर नजर डालते हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.

T20 World Cup  shaheen shah afridi  mark wood  josh hazlewood  lockie forguson  rashid khan  शाहीन शाह अफरीदी  जोश हेजलवुड  लॉकी फर्ग्युसन  मार्क वुड  टी20 विश्व कप
T20 World Cup

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की धीमी पिचों पर टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के मुख्य दौर में तेज गेंदबाजों की तूती बोलेगी और वे अपने टीम के लिए ‘एक्स फैक्टर’ साबित हो सकते हैं. हम ऐसे पांच तेज गेंदबाजों पर नजर डालते हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं. भारत को जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के कारण इसकी कमी खलेगी. अभ्यास मैचों में मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बावजूद गेंदबाजी ईकाई में वह आत्मविश्वास नजर नहीं आ रहा.

शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
विश्व क्रिकेट में रफ्तार के बाजीगर शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. उन्होंने जिस अंदाज में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को पगबाधा आउट किया, उससे दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. भारत के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में शाहीन ने पहले ही स्पैल में मैच का फैसला कर दिया था. उनके पास रफ्तार के साथ स्विंग भी है. भारत के पास शीर्षक्रम में तीन विश्व स्तरीय दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं लेकिन पलड़ा शाहीन का भारी दिख रहा है.

T20 World Cup  shaheen shah afridi  mark wood  josh hazlewood  lockie forguson  rashid khan  शाहीन शाह अफरीदी  जोश हेजलवुड  लॉकी फर्ग्युसन  मार्क वुड  टी20 विश्व कप
शाहीन शाह अफरीदी

जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क जैसे सितारों के बीच जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के छिपे रूस्तम हैं. उनकी गेंदबाजी में गजब का अनुशासन है. रफ्तार के मामले में भले ही वह उन्नीस हों लेकिन बल्लेबाजों को परेशान करने का हुनर उन्हें बखूबी आता है. अब तक इस प्रारूप में 37 मैचों में वह 7.62 की इकॉनामी रेट से 53 विकेट ले चुके हैं.

T20 World Cup  shaheen shah afridi  mark wood  josh hazlewood  lockie forguson  rashid khan  शाहीन शाह अफरीदी  जोश हेजलवुड  लॉकी फर्ग्युसन  मार्क वुड  टी20 विश्व कप
जोश हेजलवुड

लॉकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)
लॉकी टी20 प्रारूप के सबसे शानदार गेंदबाजों में से है. उनके पास आक्रामकता, रफ्तार और विविधता सब कुछ है. उनके पास अतिरिक्त रफ्तार भी है जिसका सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. शॉर्ट गेंदों में उनके पास इतनी विविधता है कि धुरंधर भी चकमा खा जाए. अब तक 21 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6.84 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं. वह भारत की सपाट पिचों पर आईपीएल चैम्पियन गुजरात टाइटंस के लिए शानदार गेंदबाजी करने में कामयाब रहे हैं.

T20 World Cup  shaheen shah afridi  mark wood  josh hazlewood  lockie forguson  rashid khan  शाहीन शाह अफरीदी  जोश हेजलवुड  लॉकी फर्ग्युसन  मार्क वुड  टी20 विश्व कप
लॉकी फर्ग्युसन

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत-पाक मुकाबले पर बारिश का साया, जानिए मैच धुला तो क्या होगा

मार्क वुड (इंग्लैंड)
मार्क वुड ने पिछले महीने कराची में नेशनल स्टेडियम की सपाट पिच पर 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी. उनकी रफ्तार बड़े बड़े सूरमा बल्लेबाजों को भयाक्रांत करने के लिए काफी है. उन्होंने हर 14 गेंद पर विकेट लिया है जो उनकी सबसे बड़ी खासियत है.

T20 World Cup  shaheen shah afridi  mark wood  josh hazlewood  lockie forguson  rashid khan  शाहीन शाह अफरीदी  जोश हेजलवुड  लॉकी फर्ग्युसन  मार्क वुड  टी20 विश्व कप
मार्क वुड

राशिद खान (अफगानिस्तान)
क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले राशिद खान शायद टी20 गेंदबाजी के तमाम रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे. अफगानिस्तान के लिये सबसे उपयोगी खिलाड़ी राशिद इस प्रारूप में दुनिया भर में 20 से अधिक टीमों के लिए फिरकी का जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने 71 मैचों में 6.5 की इकॉनामी रेट से 118 विकेट लिए हैं.

T20 World Cup  shaheen shah afridi  mark wood  josh hazlewood  lockie forguson  rashid khan  शाहीन शाह अफरीदी  जोश हेजलवुड  लॉकी फर्ग्युसन  मार्क वुड  टी20 विश्व कप
राशिद खान

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.