ETV Bharat / t20-world-cup-2022

मैच के दौरान ऐसी थी सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फीलिंग, शेयर किया वीडियो

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 1:08 PM IST

सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच को लेकर अपनी अनुभव शेयर किए तथा मैच के अच्छे मोमेंट्स को याद करते हुए एक दूसरे की फीलिंग जानने की कोशिश की. इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. आइए जानते हैं कि दोनों ने एक दूसरे से क्या कहा...

BCCI Share Video Suryakumar Yadav and fast bowler Bhuvneshwar Kumar Discussion after the match
सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार

सिडनी : नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की शानदार जीत के बाद कई खिलाड़ियों ने मैच से जुड़े यादगार और अच्छे पल को एक दूसरे से शेयर किया. मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक-दूसरे से बातचीत की. इन दोनों ने मैच को लेकर अपनी अनुभव शेयर किए तथा मैच के अच्छे मोमेंट्स को याद करते हुए एक दूसरे की फीलिंग जानने की कोशिश की. इसका वीडियो भी बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. आइए जानते हैं कि दोनों ने एक दूसरे से क्या कहा...

भुवनेश्वर के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने बताया कि जब वह मैदान में बैटिंग करने के लिए गए थे, उस समय टीम के पास रन बहुत अधिक नहीं थे. रन रेट अच्छा नहीं चल रहा था. रन रेट और तेजी से बढ़ाने की जरूरत थी. इसीलिए यह सोचकर वह तेजी से रन बनाने की कोशिश कर रहे थे. उनका इरादा कम से कम गेंद खेलकर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का था. इसलिए उन्होंने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को दिमाग में नहीं रखा और तेजी से बैटिंग करने की सोची. यही बात विराट कोहली से की थी.

सूर्यकुमार यादव ने क्लीयर करते हुए कहा कि टी20 मैच में आखिरी गेंद पर छक्का लगाना सबकी कोशिश में होता है. हमारा भी ऐसा ही लक्ष्य था. ऐसे में हॉफ सेंचुरी भी पूरी हो गई. हॉफ सेंचुरी पूरी करने के लिए वह छक्के लगाने के बात ध्यान में नहीं रख रहे थे. केवल ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की चाहत थी.

वहीं भुवनेश्वर कुमार ने लगातार दो ओवर मेडन डालकर विकेट चटकाने की बात का जवाब देते हुए कहा कि जब वह तीसरा ओवर डालने जा रहे थे तो उनके ध्यान में रिकॉर्ड जैसी कोई भी बात नहीं थी. वह सिर्फ अब टीम के जरूरत के हिसाब से अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे. इसलिए वह सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे. जब आप टीम के हिसाब से सोचते हो और अच्छा करते हो तो अपना रिकॉर्ड बन जाता है. इसलिए हमेशा टीम के लिए सोचकर ही अपना योगदान देना चाहिए.

आपको बता दें कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों का सामना करते हुए कुल 51 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया था. उनका इकलौता छक्का उनकी आखिरी गेंद पर आया था. इस पारी में उन्होंने कुल 204 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 3 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए 9 रन देकर दो विकेट हासिल किया. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड की पारी में अपने शुरुआती दो ओवर मेडन डाले थे. भुवी ने इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के जसप्रीत बुमराह के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम अब 9-9 मेडन ओवर हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.