ETV Bharat / t20-world-cup-2022

Australia vs England : दिलचस्प होगा आज मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड का मुकाबला, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:05 AM IST

Australia vs England Live Score Match Update  T20 World Cup 2022
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड का मुकाबला दोनों परंपरागत प्रतिद्वंदी टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतकर अंकतालिका में अपना स्थान सुधारने की कोशिश करेंगी. फिलहाल दोनों टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.... Australia vs England Live Score Match Update

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में आज खेले जाने वाले दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) का मुकाबला होने जा रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

दोनों परंपरागत प्रतिद्वंदी टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतकर अंकतालिका में अपना स्थान सुधारने की कोशिश करेंगी. फिलहाल दोनों टीमों के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

टी20 विश्वकप में यह ऑस्ट्रेलिया का ये तीसरा मैच है, पिछले मैच में मार्कस स्टोइनिस ने रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक लगाते हुए पिछले मैच में टीम को शानदार जीत दिलायी थी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. आरोन फिंच अच्छी लय में दिख रहे हैं. वहीं आज एडम जंपा की वापसी की उम्मीद है, लेकिन मैथ्यू वेड के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके खेलने व फिट होने पर फैसला आखिरी समय में होगा. अगर मैथ्यू वेड टीम से बाहर रहे तो वार्नर या मैक्सवेल विकेट के पीछे नजर आ सकते हैं.

वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी अभी तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच जीता है और दूसरे में आयरलैंड के हाथों हार मिली है. इस मैच में बटलर शून्य पर आउट हो गए थे.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप में इससे पहले तीन मौकों पर आमने-सामने हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 2007 में केप टाउन में अपना पहला मुकाबला जीता था, लेकिन उसके बाद बारबडोस में खेले गए 2010 के फाइनल और 2021 में दुबई में खेले गए मैच में बटलर की पारी से शानदार जीत हासिल की थी.

आदिल राशिद टी20 में इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. सैम कुरेन ने भी इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और हाल में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के संभावित खिलाड़ी : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड के संभावित खिलाड़ी : जोस बटलर (कप्तान और विकेट कीपर), अलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.