ETV Bharat / sukhibhava

औषधीय गुणों से भरपूर है मुलेठी

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 9:37 AM IST

मुलेठी एक मीठी जड़ी बूटी हैं, जिसका उपयोग टूथपेस्ट और पेय पदार्थों में स्वाद बढ़ाने के लिए होता हैं . मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी वायरल, एंटी बायोटिक गुण पाये जाते है, जिसका उपयोग आयुर्वेद में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है.

liquorice
मुलेठी

यष्टिमधु जिसे आम तौर पर मुलेठी के नाम से जानी जाती है. इसका उपयोग आयुर्वेद में कई तरह के रोगों से निपटने के लिए किया जाता है. मुलेठी में भरपूर मात्रा में ग्लाइसेमिक अम्ल और कैल्शियम पाई जाती है. इसका इस्तेमाल घाव के उपचार के साथ-साथ मुख रोग, कंठ रोग, नेत्र रोग, श्वासन विकार, हृदय रोग आदि के लिए किया जाता है.

मुलेठी पाचन तंत्र और श्वसन प्रणाली के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसमें एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी बायोटिक, वसा और प्रोटीन के गुण होते है. आयुर्वेद के अनुसार ये वात, कफ और पित्त दोषों से निपटने में सहायक होती है. मुलेठी जोड़ों के दर्द, सामान्य दुर्बलता, छाला, अति अम्लता आदि रोगों में प्रयोग की जाती है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. पीवी रंगानायकुलु ने बताया कि मुलेठी का वैज्ञानिक नाम ग्लिह्राइझा ग्लॅब्रा है, जो फैबेसी के कुल से आती है. खास तौर पर इसके जड़ों का उपयोग रोगों के इलाज के लिए किया जाता है.

डॉ. रंगानायकुलु ने मुलेठी से स्वास्थ को होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी दी है.

मुलेठी के फायदे

⦁ पाचन: मुलेठी पेट संबंधी समस्या जैसे अति अम्लता, पेट के अल्सर, पाचन आदि के इलाज में सहायक होती है. मुलेठी में मौजूद जीवाणुरोधी और सूजन कम करने के गुण पेट को संक्रमण से बचाती है और पेट में सूजन को कम करती है.

खुराक: 1 चम्मच मुलेठी के पाउडर को गर्म पानी में मिलाकर 10 मिनट के लिए रखें फिर छानकर पी लें. ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें.

⦁ हृदय रोग: मुलेठी के नियमित सेवन से हृदय से संबंधित बीमारियां होने का खतरा कम हो जाती है. यह हृदय रोग के अलावा अन्य कई रोगों के लिए भी फायदेमंद है.

खुराक: 2 ग्राम मुलेठी में 2 ग्राम कुटकी का चूर्ण और 4 ग्राम मिश्री को एक गिलास पानी में मिलाकर घोल बना लें. इसे दिन में 2 बार पी सकते है.

⦁ श्वसन रोग: श्वसन तंत्र में संक्रमण के कारण सर्दी, खांसी, दमा जैसी समस्या होती है. मुलेठी में सूजन को कम करने और एंटीऑक्सीडेंट गुण के कारण श्वसन नालियों में होने वाले सूजन को कम करती है. इसके साथ ही जीवाणुरोधी, रोगाणुरोधी और एंटी वायरल गुण होने से सांस संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिलता है.

खुराक: आधे चम्मच मुलेठी के चूर्ण में शहद मिलाकर कुछ दिनों के लिए दिन में दो बार लें. इससे सांस संबंधी समस्या दूर होगी.

⦁ प्रतिरक्षा: मुलेठी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी वायरल गुण पाई जाती है, जो शरीर को प्रभावित करने वाले संक्रमण और बैक्टीरिया से लड़ती है. यह आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है.

खुराक: रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से मुलेठी की चाय का सेवन करें. कमजोरी लगने पर मुलेठी को शहद और घी में मिलाकर सेवन करें.

मुलेठी के नुकसान

⦁ मुलेठी के अत्यधिक सेवन से उच्च रक्तचाप, असामान्य मेटाबॉलिज्म जैसी समस्या हो सकती है. ज्यादा अवधी के लिए बड़ी मात्रा में इसके सेवन से बचें.

⦁ मधुमेह और गुर्दे की बीमारी से पीड़ित लोग मुलेठी का सेवन न करें.

⦁ गर्भवती महिलाएं मुलेठी का सेवन न करें, यह उनके लिए उपयुक्त नहीं है.

⦁ मुलेठी के अधिक सेवन से क्रोनिक थकान, सिर दर्द, मांसपेशियों में थकान, पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन की कमी आदि समस्या होती है.

आज कल लोग रसायनिक दवाओं के बजाय प्राकृतिक औषधीय जड़ी-बूटियों से इलाज का तरीका तलाश रहे हैं. यष्टिमधु या मुलेठी एक ऐसी जड़ी बूटी है, जो कम दुष्प्रभावों और अधिक लाभ के उद्देश्य की पूर्ति करती है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.