ETV Bharat / sukhibhava

अंतरराष्ट्रीय पैनिक डे 2021: थोड़ा ठहरिये!

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 1:27 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 5:00 PM IST

panic attack, पैनिक डे, anxiety covid
अंतरराष्ट्रीय पैनिक डे 2021

यूं तो रोजमर्रा की जंदगी में हम आमतौर पर कई कारणों से घबरा जाते हैं लेकिन जब यह घबराहट या डर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वस्थ को प्रभावित करने लगता हैं तो यह एक विकार बन जाता है। वर्तमान पारिस्तिथ्यों की बात करें तो कोरोना के चलते दुनिया भर में इस अवस्था का सामना करने वालों की संख्या में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है। पैनिक अटैक की गंभीरता तथा उसके पार्श्व प्रभावों को लेकर दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पैनिक डे मनाया जाता है।

दुनिया भर में मॉक हॉलीडे के रुप में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय पैनिक डे का आयोजन लोगों में इस अवस्था के लक्षणों तथा इसके चलते शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जाता है। गौरतलब है की डायग्नोस्टिक एंड स्टैटिस्टिकल मैन्युअल ऑफ मेंटल डिसऑर्डर में पैनिक अटैक को अपेक्षति व अनपेक्षित की श्रेणी में रखा गया है। वहीं एक अध्ययन में पता चला है कि शहरों में रहने वाले 30 फीसदी लोग जिंदगी में कम से कम एक बार पैनिक अटैक का सामना करते ही हैं।

पैनिक अटैक तथा उसके लक्षण

पैनिक अटैक ऐसा मनोरोग है, जिसमें पीड़ित व्यक्ति भयभीत हो जाता है। इसके परिणामस्वरूप उसके शरीर का सिस्टम भी गड़बड़ा जाता है। मरीज को ऐसा लगता है कि उसका शरीर कई रोगों से ग्रस्त हो गया है, जबकि सच्चाई इसके विपरीत होती है। पैनिक अटैक आमतौर पर उन परिस्थितियों मैं होता है जब व्यक्ति में डर और बेचैनी हद से ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसी परिस्थितियों में व्यक्ति बेबसी महसूस करता है तथा उसमें तीव्र गति गति तेजी से सांस लेने और लगातार पसीने आने जैसे शारीरिक लक्षण नजर आने लगते हैं । अगर किसी व्यक्ति में यह अवस्था बार-बार नजर आए तो यह पैनिक विकार भी हो सकता है।

पैनिक होने पर जो लक्षण आमतौर पर नजर आते हैं जो इस प्रकार हैं।

  • दिल का तेजी से धड़कना तथा सांसे तेज हो जाना
  • हद से ज्यादा और लगातार पसीना आना
  • सीने में दर्द और असहजता महसूस करना
  • शरीर में थरथराहट या कंपन होना
  • शरीर में ठिठुरन महसूस होना
  • पेट खराब होना और मितली आना
  • चक्कर आना
  • सांस लेने में समस्या होना
  • सुन्न पड़ जाना
  • मृत्यु का डर महसूस होना
  • सच्चाई और वर्तमान परिस्थिति को स्वीकार ना कर पाना
  • श्वसन मार्ग में अवरोध महसूस करना

पैनिक अटैक के कारण

  • फोबिया (भय): किसी भी चीज या परिस्थिति को लेकर डर यानी उसका फोबिया होने पर लोगों को घबड़ाहट के दौरे पड़ सकते हैं।
  • परिस्तिथि जन्य: कोई महत्वपूर्ण व्यक्तिगत क्षति या किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से दूर हो जाना तथा रोग या दुर्घटना जैसी विशेष परिस्तिथियतां पैनिक के लिए ट्रिगर के रूप में कार्य कर सकती हैं।
  • विचारों में दृढ़ता व आत्मविश्वास की कमी – ऐसे व्यक्ति जिनमें आत्मविश्वास में कमी हो आमतौर पर घबड़ाहट के दौरों का शिकार बन सकते हैं।
  • आनुवंशिकता: घबराहट संबंधी विकारो के लिए कई बार आनुवंशिकता को भी जिम्मेदार माना जाता है। यदि परिवार में इसका इतिहास है तो नई पीढ़ी में इस अवस्था के लेकर आशंका बढ़ जाती है।
  • जैविक कारण: जुनूनी बाध्यकारी विकार, किन्ही भयानक परिस्थितियों के कारण उत्पन्न तनाव , हाइपोग्लाइसेमिया, हाइपरथायराइडिज्म, विल्सन्स डिजीज, मिट्रल वाल्व प्रोलैप्स, फियोक्रोमोसाइटोमा और पोषण में कमी के कारण भी यह समस्या हो सकती है।
  • दवाइयां :घबराहट के दौरे कभी-कभी दवाइयों के दुष्‍प्रभाव से भी हो सकते है।
  • हाइपरवेंटिलेशन सिंड्रोम (अतिवातायनता संबंधी लक्षण) : हाइपरवेंटिलेशन सिंड्रोम श्वसन संबंधी क्षारमयता और हाइपोकैप्निया का कारण बन सकता है। इस सिंड्रोम में अक्सर प्रमुखता से मुँह से साँस लेना भी शामिल होता है। यह तेज़ी से दिल का धड़कना, चक्कर आना और सिर में हल्कापन महसूस होना सहित कई तरह के लक्षणों का कारण बनता है जो घबड़ाहट के दौरों को बढ़ा सकता है।

पढ़ें:भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर करती है “इ.एफ.टी”

कोरोना काल में पैनिक या घबराहट होने की स्थिति

मनोचिकित्सक डॉ वीणा कृष्णन के अनुसार कोरोना काल में स्वास्थ्य तथा आर्थिक व सामाजिक स्तिथि पर असर सहित विभिन्न कारणों से लोगों में डर और घबराहट के मामलों में काफी बढोतरी हुई है।जिसके चलते पिछले दो सालों में कोरोना के चलते होने वाली जनहानी, लॉकडाउन और जीवन शैली में बदलाव के कारण लोगों में पैनिक होने के मामले बड़े हैं यहीं नही कुछ मामलों में यह अवस्था लोगों की मृत्यु का भी कारण बनी है।

कैसे बचे पैनिक अटैक से

  • नियमित व्यायाम करें

नियमित रूप से व्यायाम करें क्योंकि व्यायाम से ना सिर्फ तनाव और बेचैनी से राहत मिलती है बल्कि दिल और दिमाग दोनों को शांति महसूस होती है। जिसके चलते पैनिक अटैक होने की आशंका कम हो जाती है।

  • गहरी सांसे लेने का अभ्यास करें

यदि आप पैनिक महसूस कर रहे हैं तो ऐसे में गहरी सांसे लेना फायदेमंद हो सकता है। विपरीत परिस्थितियों में नाक से धीरे-धीरे गहरी सांस को लेना और ना तथा मुंह दोनों से सांस को छोड़ने से बेचैनी तथा अन्य मानसिक अवस्थाओं में राहत मिलती है। आप नियमित तौर पर प्राणायाम को भी अपने व्यायाम का हिस्सा बना सकते हैं ।

  • आपका आहार

बहुत जरूरी है कि अपने रोजमर्रा के खान-पान पर ध्यान दिया जाए। शराब तथा तंबाकू के अलावा ऐसा भोजन जिसमें कैफीन, रिफाइंड शुगर तथा मोनोसोडियम ग्लूटामैट यानी एमएसजी जैसे तत्व शामिल हों उन से परहेज करना चाहिए। इस तरह का आहार घबराहट को बढ़ा सकता है।

  • सही मात्रा में नींद जरूरी है

शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि भरपूर मात्रा में नींद ली जाए। चिकित्सक बताते हैं कि अच्छी गुणवत्ता वाली नींद दिमाग और शरीर दोनों को तनाव मुक्त करती है जिससे पैनिक अटैक आने की आशंका कम हो जाती है।

Last Updated :Jun 18, 2021, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.