सेक्स लाइफ को बेहतर करें एसेंशियल ऑयल की मदद से

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:07 PM IST

एसेंशियल ऑयल को लोग ज्यादातर सौन्दर्य या मेडिटेशन से जोड़ कर देखते हैं। लेकिन एसेंशियल ऑयल हमारी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना सकते है।

एसेंशियल ऑयल यानि खुशबूदार तेल अपने औषधीय गुणों के चलते हमारी अधिकतर शारीरिक और मानसिक समस्या को दूर करने में सक्षम होते हैं। एसेंशियल ऑयल में लाभकारी पौधों का अर्क होता हैं। इन तेलों में उनके मूल पौधों या फूलों की तुलना में ज्यादा तीव्र खुशबू होती है जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरह से फायदा पहुंचती हैं। ज्यादातर सेक्सोलॉजिस्ट मानते हैं की अच्छा सेक्स बहुत हद तक हमारे मूड पर निर्भर करता हैं। अच्छा, तनाव तथा चिंतारहित मूड तथा रूमानियत से भरा माहौल कामेच्छा को बढ़ाने में तो मदद करता ही है साथ ही शारीरिक संबंध भी बेहतर बनाता है।

कामेच्छा और सेक्स हार्मोन को बढ़ाते हैं एसेंशियल ऑयल
जानकार बताते हैं की एसेंशियल ऑयल महिलाओं और पुरुषों की प्रजनन क्षमता पर तो सकारात्मक प्रभाव डालते ही है, साथ ही उनमें कामेच्छा तथा सेक्स हार्मोन को भी बढ़ाते हैं। चूंकि तनाव को यौन उत्तेजना में कमी आने का एक मुख्य कारण माना जाता है , ऐसे में इस प्रकार के तेल की खुशबू न सिर्फ साथियों में तनाव कम करती है साथ ही उनमें लगाव भी बढ़ाती है।

यहीं नहीं जानकार मानते हैं कुछ विशेष एसेंशियल ऑयल की मालिश जननांगों में तनाव को करने में सक्षम होती हैं, जिसके कारण इन अंगों को उत्तेजित होने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा इन तेलों से शरीर की मालिश करने से शरीर में रक्त का संचार भी बढ़ता है।

हमारे यौनिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में जो एसेंशियल ऑयल उपयोगी होने हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं।

चंदन का तेल

चंदन के तेल में कामोत्तेजक गुण मिलते हैं। जो कामेच्छा एवं शरीर की ऊर्जा बढ़ाने के लिए उपयोगी माने जाते हैं। यह ऑयल पुरुषों में हार्मोन असंतुलन की समस्या यानी हार्मोन को संतुलित करने का काम करता है।

जैस्मिन ऑयल

किसी अन्य सुगंधहीन तेल में कुछ बुंदे जैस्मिन के तेल की मिलाकर उसकी जांनाग पर मालिश करने से न सिर्फ पुरुष गुप्तांग मजबूत होते है, साथ ही पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी बेहतर होती है।

कैलेंडुला ऑयल

कैलेंडुला ऑयल विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसमें जलन तथा सूजन रोधी गुण पाए जाते हैं जो मासिक चक्र को नियमित करने में तो मदद करते ही हैं साथ ही मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को भी कम करने का काम करते हैं।

तुलसी का तेल

तुलसी का तेल पुरुषों के प्रजनन अंगों को उत्तेजित करने में असरदार माना जाता है। यह दिमाग को तो शांत रखता ही है साथ ही इस तेल की नियमित मालिश से पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी बढ़ सकती है।

यूकेलिप्टस का तेल

यूकेलिप्टस यानि नीलगिरी का तेल हमारे शरीर और दिमाग को राहत पहुंचाने का काम करता है। महिलाओं में यह सर्वाइकल म्यूकस को बढ़ाता है और यूटेरिन फाइब्रॉयड, सर्वाइकल एवं प्रोस्टेट इंफेक्शन से बचाने में मदद करता है।

सावधानीपूर्वक करे एसेंशियल ऑयल का उपयोग

इन खुशबूदार उपयोग करने से पहले यह जान लेना भी जरूरी है की सही तरीके से एसेंशियल ऑयल का उपयोग न करने की स्तिथि में कई समस्याए भी उत्पन्न हो सकती है। इन तेलों का उपयोग कभी भी सीधे तौर त्वचा पर नहीं करना चाहिए। इनका उपयोग हमेशा पानी में मिलाकर या नारियल, तिल, जैतून या बेबी ऑयल में थोड़ी मात्रा में मिलाकर ही करना चाहिए। शुद्ध रूप में यानी सीधे तौर पर एसेंशियल ऑयल को त्वचा पर लगाने पर वह जल सकती है। इसके अतिरिक कुछ मामलों में लोगों में एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने पर पार्श्वप्रभाव भी नजर आते है, जैसे - जलन, रैशेज, खुजली तथा सिर दर्द आदि। जिन लोगों को ऐसी समस्या हो उन्हे एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले उनकी बोतल पर लिखे उपयोग के तरीके को ध्यान से पढ़ने के बाद ही इनका उपयोग करना चाहिए।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.