ETV Bharat / sukhibhava

Hemoglobin Deficiency: स्वास्थ्य के लिए गंभीर संकट है हीमोग्लोबिन की कमी, जानें दूर करने के उपाय

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 7:14 AM IST

Hemoglobin Deficiency Problem
हीमोग्लोबिन की कमी

बल्ड में हीमोग्लोबिन का निर्धारित संख्या से कम होना कई बार कई कम या ज्यादा गंभीर समस्याओं या रोगों के ट्रिगर होने का कारण बन सकता है. ज्यादातर लोगों को लगता है कि हीमोग्लोबिन की कमी सिर्फ शरीर में पोषण की कमी के कारण होती है. लेकिन कई बार इसके लिए कुछ अन्य कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं. यहां तक की कभी-कभी ऐसा होना किसी रोग का संकेत भी हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

हैदराबाद : चिकित्सक तथा जानकार हमेशा ही जरूरी मात्रा में स्वस्थ तथा पोषक आहार खाने की सलाह देते हैं. दरअसल हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम तथा सभी तंत्रों के सुचारु रूप से चलने के लिए आहार से मिलने वाला पोषण बेहद जरूरी होता है. आहार से मिलने वाले आयरन, प्रोटीन, विटामिन तथा कैल्शियम आदि पोषक तत्वों व खनिजों का पोषण शरीर के सभी आंतरिक तंत्रों तथा प्रक्रियाओं को सुचारु तथा स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. वहीं इन पोषक तत्वों से तथा कई आंतरिक शारीरिक क्रियाओं के चलते हमारे शरीर में कुछ खास प्रकार के तत्वों तथा द्रव्यों का निर्माण भी होता है जो अलग-अलग तरह से शरीर को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाते हैं.

हीमोग्लोबिन भी एक प्रकार का प्रोटीन होता है जो लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता है. बल्ड (रक्त) में हीमोग्लोबिन की कमी को एनीमिया यानी खून की कमी का संकेत माना जाता है. वहीं यदि बल्ड में हीमोग्लोबिन जरूरत से ज्यादा कम होने लगे तो यह ना सिर्फ हमारी शारीरिक व मानसिक गतिविधियों को प्रभावित करता है बल्कि कई बार कम या ज्यादा गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है.

जरूरी है रक्त में हीमोग्लोबिन का आदर्श स्तर होना
दिल्ली की पोषण विशेषज्ञ डॉ दिव्या शर्मा बताती हैं कि हीमोग्लोबिन हमारी लाल रक्त कोशिकाओं यानी आरबीसी में पाया जाने वाला महत्वपूर्ण प्रोटीन है, जो रक्त के माध्यम से हमारे पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य करता है. शरीर में जब हीमोग्लोबिन की मात्रा ज्यादा कम हो जाती है, तो शरीर के सभी अंगों, उत्तकों तथा कोशिकाओं में आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने लगती हैं. यह स्थिति कई रोगों तथा समस्याओं का कारण बन सकती हैं.

डॉ दिव्या बताती हैं कि पुरुषों, महिलाओं तथा बच्चों में इसकी आदर्श मात्रा अलग-अलग होती हैं जैसे सामान्य अवस्था में नवजात शिशु में हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर 17.22 ग्राम/डीएल माना जाता है, जबकि बच्चों में यह 11.13 ग्राम/डीएल होता है. वहीं वयस्क पुरुष के रक्त में हीमोग्लोबिन का आदर्श स्तर 14 से 18 ग्राम/डीएल और वयस्क महिला में 12 से 16 ग्राम/डीएल माना जाता है. वयस्कों में आमतौर पर इस संख्या में एक या दो अंकों की कमी को ज्यादा गंभीर नहीं माना जाता है, लेकिन यदि रक्त में हीमोग्लोबिन का स्तर 8 ग्राम या उससे नीचे चला जाता है तो यह एक चिंतनीय स्थिति मानी जाती हैं. इस अवस्था में चिकित्सक से संपर्क बेहद जरूरी हो जाता है.

शरीर में एनीमिया के लक्षण
रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी या एनीमिया की समस्या होने पर पीड़ित लोगों में कई बार कम या ज्यादा तीव्रता में कुछ शारीरिक व मानसिक समस्याएं नजर आने लगती हैं. जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.

  • लगातार या जल्दी जल्दी सिर दर्द होना
  • सांस फूलना तथा चक्कर आना
  • थकान व कमजोरी
  • शरीर में अकड़न महसूस होना
  • निम्न रक्तचाप या लो बीपी
  • शरीर में ऊर्जा में कमी
  • चिड़चिड़ापन तथा घबराहट होना
  • सीने में दर्द
  • तेज या अनियमित दिल की धड़कन
  • खून की कमी
  • अधिक ठंड लगना और हाथ और पैर ठंडे होना
  • एकाग्रता में कमी
  • हड्डियों में कमजोरी
  • कमजोर इम्यूनिटी या इम्यूनिटी से संबंधित रोग
  • महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान ज्यादा दर्द होना , आदि.


डॉ दिव्या बताती हैं कि रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी के लिए हमेशा शरीर में पोषण की कमी ही कारण नहीं होती हैं. कई बार अनुवांशिक कारणों से, जेनेटिक समस्याओं जैसे सिकल सेल एनीमिया आदि, कुछ रोगों या शारीरिक समस्याओं जैसे कैंसर, थैलेसीमिया, किडनी में समस्या, यकृत रोग , कुछ क्रोनिक स्वास्थ्य स्थितियां जैसे ऑटोइम्यून बीमारी, अस्थि मज्जा विकार तथा थायरॉयड रोग आदि के कारण भी हीमोग्लोबिन का स्तर कम हो सकता है . इसके अलावा ऐसे लोग जिनके रक्त में हीमोग्लोबिन की संख्या अपेक्षित संख्या से ज्यादा कम होती है उनमें कभी-कभी अवसाद, उदासीनता, उनींदापन तथा चिड़चिड़ाहट व संज्ञानात्मक और तार्किक क्षमता में कमी जैसी समस्याएं भी देखी जा सकती हैं.

कैसे बढ़ाए हीमोग्लोबिन
वह बताती हैं कि एनीमिया से बचे रहने के लिए रक्त में हीमोग्लोबिन का सही मात्रा का होना बेहद जरूरी है. वैसे तो एनीमिया की समस्या लगभग हर उम्र की महिलाओं में आमतौर पर देखी जाती हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं, बढ़ते बच्चों, बुजुर्गों और कुछ गंभीर बीमारियों के ठीक होने का बाद रिकवरी पीरियड में चल रहे लोगों में रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी होने की आशंका ज्यादा रहती है. ऐसे में कई बार पीड़ित की अवस्था, लिंग तथा उम्र के अनुसार चिकित्सक एनीमिया से बचाव के लिए दवाओं या सप्लीमेंट के लिए भी परामर्श देते हैं. लेकिन हीमोग्लोबिन के आदर्श स्तर को बनाए रखने के लिए उचित आहार सबसे बेहतर तथा सुरक्षित विकल्प है.

डॉ दिव्या बताती हैं कि सामान्य परिस्थितियों में एनीमिया से बचने के लिए तथा रक्त में हीमोग्लोबिन की सही मात्रा बनाए रखने के लिए आहार में आयरन, विटामिन सी, विटामिन बी तथा फोलिक एसिड युक्त खाद्य पदार्थों की मात्रा बढ़ाने से काफी लाभ मिलता है. दरअसल शरीर में आयरन तथा फोलिक एसिड़ की कमी, एनीमिया या रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर में कमी के सबसे आम कारणों में से एक होते हैं.

इसके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां व फल (विशेषकर पालक, बीन्स, चुकंदर, गाजर,शकरकंद, अनार, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, अमरूद, कीवी, पपीता, अंगूर, केले और ब्रोकोली आदि ) दालें, चावल, साबुत अनाज व उनसे बनी ब्रेड, पुदीना की पत्तियां, तुलसी के पत्ते, धनिया, तेजपत्ता, मांस, दही, टोफू, सूखे मेवे व बीज (विशेषकर कद्दू के बीज, खजूर,मूंगफली आदि) तथा अंकुरित अनाज आदि को अपने नियमित आहार में शामिल करना काफी लाभकारी होता है . क्योंकि इनमें आयरन, फोलिक एसिड, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, कैल्शियम और पोटेशियम सहित वे सभी जरूरी पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाने और बनाए रखने में मदद करते है.

इसके अलावा अपनी दिनचर्या में नियमित व्यायाम को शामिल करना भी काफी लाभकारी होता है क्योंकि व्यायाम करने से पूरे शरीर में ऑक्सीजन की मांग बढ़ती है जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप रक्त में हीमोग्लोबिन का उत्पादन भी बढ़ता है.

वहीं जिन लोगों में यह समस्या किसी रोग या स्वास्थ्य कारणों से हो उन्हे अपने चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देशों व सावधानियों का पालन करना चाहिए. इसके अलावा उनके द्वारा बताए गए आहार व दवाओं का नियमित तथा समय पर सेवन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.