ETV Bharat / state

राजौरी गार्डेन में महिला के साथ छेड़छाड़

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 12:33 PM IST

राजौरी गार्डन के तितरपुर इलाके से एक महिला के साथ बदतमीजी का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की है. महिला ने शनिवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज करवाया.

crime against women
दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध

नई दिल्ली : राजौरी गार्डन थाना इलाके के तितरपुर में एक महिला के साथ राह चलते बदतमीजी की घटना सामने आई है. घटना शुक्रवार शाम की है जब महिला मुख्य नजफगढ़ रोड से शाम साढ़े सात बजे के करीब जा रही थी, तभी वहां खड़ी बस की आड़ में महिला का एक व्यक्ति ने पीछा किया और बस में खींचने की कोशिश की.


मिली जानकारी के अनुसार पीछा करनेवाला व्यक्ति अधनंगा था और वो अचानक महिला का पीछा करने लगा. सामने से एक व्यक्ति आता देख महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वो व्यक्ति फरार हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने चार से पांच लड़कों के होने की बात कही, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति के होने की बात कही. बाद में महिला ने शनिवार को इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.

दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध

घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया और वहीं खड़ी बस के ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की, आरोपी की पहचान अब तक नहीं पाई है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि जब ईटीवी संवाददाता ने जिले के एडिशनल डीसीपी से इस घटना के बारे में जानकारी मांगी तो डीसीपी ने न सिर्फ सिरे से इनकार दिया बल्कि ये पूछा कि किसने इस घटना के बारे में बताया. बाद में संवाददाता द्वारा दी गई डिटेल के बाद एडिशनल डीसीपी ने घटना की जानकारी दी गई. हालांकि जहां घटना हुई वहां आसपास के दुकानदारों का आरोप है यहां अवैध रूप से निजी बसें खड़ी रहती हैं, जिसकी आड़ में अक्सर लड़कियों, महिलाओं से न सिर्फ छेड़छाड़ की घटना होती है बल्कि झपटमारी की घटना भी होती है.

लेकिन अधिकतर पुलिस से शिकायत नहीं करते, अब जब इस घटना की शिकायत की गई तो यहां खड़ी बसें भी गायब हो गयीं. लोगों का कहना है कि इन जगहों पर पुलिस की मुस्तैदी बढ़नी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.