ETV Bharat / state

DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश

author img

By

Published : May 11, 2023, 7:02 PM IST

दिल्ली की डीटीसी की बस में एक महिला के पर्स से 20 हजार रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. बस में सवार तीन चोरों ने महिला के पर्स से 20 हजार चुरा लिये. जब तीनों चोरी कर नीचे उतरने लगे तो महिला ने एक को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी. वहीं, उसके बाकी दो साथी भागने ने कामयाब हो गए. चोर की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के मायापुरी थाना इलाके के नांगल राया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डीटीसी बस के अंदर एक महिला एक व्यक्ति को थप्पड़ बरसाती देखा जा सकता है. इस बीच डीटीसी की एसी बस में मौजूद महिला मार्शल उस महिला को रोकती है. साथ ही सीट पर बैठे उस युवक को भी डांटती है.

दरअसल, यह घटना मायापुरी थाना इलाके में 9 मई की है. वेस्ट दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन इलाके को जाने वाली बस में महिला अपने पति और बच्चों के साथ जा रही थी. उसके पास पर्स था और बस में 3 चोर भी सवार थे. उन्होंने मौका देखते ही महिला के पर्स में रखे 20 हजार कैश पर हाथ साफ कर दिया. जब नांगल राया इलाके में बस पहुंची तो तीनों चोर उतरने लगे, तभी महिला को इस बात का एहसास हो गया कि उसके पर्स में रखा पैसा इन बदमाशों ने चुरा लिया है और फिर उसने शोर मचा दिया.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी सेक्टर 2 के पोल स्टार स्कूल में चार साल की मासूम के साथ शख्स ने की छेड़छाड़

इस बीच दो बदमाश तो बस से उतरकर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन एक बदमाश को बस में बैठे लोगों ने पकड़ लिया. उसके बाद फिर शोरशराबा शुरू हो गया. इस बीच बस के ड्राइवर ने भी हालात देखकर बस का दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन दो बदमाश पहले ही उतर चुके थे. तीसरे बदमाश को बस में मौजूद सवारी ने पकड़ा और उसके साथ मारपीट की और पुलिस को भी जानकारी दी गई. बाद में पुलिस ने आकर पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार किया. हालांकि तलाशी लेने पर उसके पास से पैसे नहीं मिले, जो दो बदमाश बस से उतर कर भागे थे वह अपने साथ पैसे ले भागे. पुलिस गिरफ्तार झपटमार से उसके साथियों के बारे में पता कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद में सोसायटी के मंदिर में तोड़फोड़ की अफवाह, जानिए क्या है मामला?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.