ETV Bharat / state

विकासपुरी का डीडीए पार्क बना जंगल, घरों में आ रहे सांप!

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:58 PM IST

विकासपुरी का आधा डीडीए पार्क बारिश के बाद जंगल बन गया है. जिस कारण यहां आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं स्थानीय लोगों के घरों में सांप भी आ जाते हैं.

vikaspuri dda park becomes jungle
विकासपुरी डीडीए पार्क

नई दिल्लीः बारिश के दौरान सिर्फ जलभराव और जाम की समस्या ही नहीं होती, बल्कि बारिश के बाद भी कई तरह की परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ता है. दरअसल विकासपुरी के डीडीए पार्क का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण आधा पार्क जंगल बन गया है. लॉकडाउन के बाद से अब तक पार्क को कोई देखने वाला नहीं है.

विकासपुरी का डीडीए पार्क बना जंगल

सांप का बना रहता है डर

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पार्क में काफी तेजी से जंगल उगा है. जिसके कारण लोग यहां नहीं आ पा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इस लेकर संबंधित विभाग से शिकायत भी की थी. बावजूद इसके जंगलों को काटने वाला कोई नहीं मिला. इस वजह से यहां घूमने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चे भी पार्क में खेलने नहीं जा पाते हैं. कई बार घरों में सांप भी आ जाते हैं.

अक्सर देखा जाता है कि जो चीजें लोगों की सुविधाओं के लिए बनाई जाती है, वही मुसीबत का सबब भी बन जाती है. कई बार एजेंसियों की लापरवाही का खामियाज आम लोगों को भुगतना पड़ता है. इस पार्क देखकर एजेंसी की लापरवाही साफ तौर पर नजर आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.