तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार, 2 कैदी घायल

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:56 AM IST

तिहाड़ जेल

एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हैरानी की बात है कि यह सब कुछ लगातार पिछले काफी समय से जेल नंबर-3 में हो रहा है. हाल ही में जेल में हुई चाकूबाजी में 2 कैदी घायल हो गए.

नई दिल्लीः एशिया की सबसे सुरक्षित माने जाने वाली तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच गैंगवार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हैरानी की बात है कि यह सब कुछ लगातार पिछले काफी समय से जेल नंबर-3 में हो रहा है. पिछले दिनों जेल नंबर 3 में कैदियों के बीच चाकू चले, जिसमें दो कैदी घायल हो गए.




तिहाड़ जेल नंबर-3 में अंकित गुर्जर की हत्या के बाद से लगातार हालात ऐसे हो गए हैं कि कैदी आपस में लड़ते-भिड़ते रहे हैं. कई तो गंभीर रूप से घायल भी हुए. हाल ही में जेल नंबर-3 में 2 कैदी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें दोनो घायल हो गए. एक गंभीर रूप से घायल कैदी को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उसे फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया. जबकि, दूसरे का इलाज तिहाड़ जेल के अस्पताल में ही हो रहा है.

ये भी पढ़ें-तिहाड़ में बंद विकास को मारने के लिए दी गई थी सुपारी, मुंह में छुपा कर लाया था ब्लेड

इस मामले में हरि नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर-2 का एक कैदी बाहर टहल रहा था. जब, उसी वार्ड में रहने के लिए एक कैदी को लाया जा रहा था, तभी उस कैदी ने घूम रहे कैदी पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, हमला लोहे या धातु की नुकीली चीज से किया गया. इससे पहले भी कैदियों के पास से ऐसी ही नुकीली चीज या ब्लेड बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में बंद 150 करोड़ के फ्रॉड के आरोपी पर सुपारी लेकर किया गया था हमला

हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी तीन बार कैदियों के बीच चाकूबाजी हुई हैं. इसमें कई कैदी घायल हो गए थे. 12 और 13 सितंबर को भी तिहाड़ जेल नंबर-3 में कैदियों के बीच झगड़ा हुआ. इसमें भी कैदी घायल हुए. 13 सितंबर को हुए झगड़े में तो दर्जनभर कैदी के घायल होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन जेल प्रशासन ने सिर्फ 2 कैदी के घायल होने की बात कही थी. ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन की कार्यशीली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.