ETV Bharat / state

प्रदूषण रोकने के लिए एसडीएमसी की पहल

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 7:38 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से सब परेशान हैं. लेकिन सरकारी एजेंसियां खुद सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं. हालांकि, इन सबके बीच निगम साफ-सफाई के काम में जुटा हुआ है.

एसडीएमसी की पहल
एसडीएमसी की पहल

नई दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण के बीच जहां एक तरफ कुछ जगहों पर एजेंसी की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ साउथ एमसीडी द्वारा सड़क से मिट्टी और मलबा उठाने का सकारात्मक प्रयास भी देखने को मिल रहा है.





प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने तो कई नियमों की घोषणा तो कर दी, लेकिन इन नियमों की कई इलाकों में सरकार की एजेंसी ही धज्जियां उड़ा रही हैं. जनकपुरी इलाके में पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही दिखाई दी. रोक के बावजूद सड़क को खोदने का काम किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ जिस एमसीएडी पर काम में लापरवाही के अक्सर आरोप लगते हैं, वो उत्तम नगर इलाके में सोसायटी के बाहर मुख्य सड़क पर जमा मिट्टी और मलबे के ढेर को उठा रही थी.

एसडीएमसी की पहल

दरअसल इस सड़क पर पिछले कुछ दिनों में मिट्टी और मलबों का पहाड़ खड़ा हो गया था और हवा चलने पर ये मिट्टी उड़कर आसपास फैलती और उससे प्रदूषण बढ़ता लेकिन जब एमसीएडी को इस बात की जानकारी मिली, तो साउथ एमसीडी वेस्ट ज़ोन की टीम ने यहां पहुंचकर मलबा और मिट्टी को हटाना शुरू किया. इस ढेर के कारण आसपास के पेड़-पौधों पर मिट्टी की मोटी परत जमा हो गयी थी, जो वातावरण को और भी दूषित कर रहे थे. एसडीएमसी के इन प्रयासों से इन मिट्टी और मलबों को हटाया जा रहा है.



हालांकि, इन प्रयासों को बड़ा नही कहेंगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में जिस तरह के हालात देश की राजधानी में प्रदूषण को लेकर बने, वह चिंताजनक है. कहीं ना कहीं इसे बढ़ाने में हर दिल्ली वाला दोषी है और अब जब हालात खतरनाक हो गए हैं, तो प्रदूषण को कम करने के लिये सबकी भागीदारी जरूरी है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.