ETV Bharat / state

सुभाष नगर स्थित एमसीडी पार्किंग में लगी आग पर राजनीति शुरू

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 10:16 PM IST

Politics started on fire in MCD parking
Politics started on fire in MCD parking

दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पार्किंग में आग लगने की घटना ने अब दिल्ली के राजनीति में हलचल मचा दी है (Politics started on fire in MCD parking). बीजेपी स्थानीय आप पार्षद और विधायक पर मिलीभगत का आरोप लगा रही है तो वहीं आप नेता ने गैरकानूनी चार्जिंग के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है.

सुभाष नगर स्थित एमसीडी पार्किंग में लगी आग पर राजनीति शुरू

नई दिल्ली: सुभाष नगर के मल्टी लेवल पार्किंग में लगी आग मामले को लेकर बीजेपी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच राजनीति (Politics started on fire in MCD parking) शुरू हो गई है. जहां आग लगने की घटना के बाद इलाके की नवनिर्वाचित आप पार्षद के पति और पूर्व पार्षद सुरेंद्र सेतिया, इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों वहां पहुंची, वहीं अन्य बीजेपी नेताओं के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी पहुंचे और एक दूसरे पर इस हादसे का आरोप लगाया.

पार्किंग में आग पर राजनीति: सुभाष नगर के 10 ब्लॉक स्थित मल्टीलेवल एमसीडी की पार्किंग में लगी आग मामले में घटना के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के साथ-साथ बीजेपी (Bharatiya Janata Party) नेताओं का भी आना-जाना शुरू हो गया. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी वहां पहुंचे और उन्होंने इलाके के वर्तमान और पूर्व पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए.

उन्होंने कहा कि पार्षद तो पिछले 10 साल से हैं तो कहीं न कहीं उनकी जिम्मेदारी बनती है और इस बात की छानबीन होनी चाहिए कि यहां जिस तरह से गलत काम हो रहा है उसके लिए जिम्मेदार कौन है. वहीं, दूसरी तरफ इलाके की आप विधायक राजकुमारी ढिल्लों भी वहां पहुंची और उन्होंने इस मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. वहीं गैरकानूनी तरीके से यहां होने वाले बिजली की गाड़ियों के चार्जिंग को लेकर भी गंभीर सवाल उठाया गया, जबकि इलाके की वर्तमान पार्षद के पति और पूर्व पार्षद सुरेंद्र सेतिया यहां होने वाली गैरकानूनी चार्जिंग के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया.

जबकि, बीजेपी नेता गगन साहनी ने इस घटना के पीछे आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिना उनकी मिलीभगत के यहां गैर कानूनी तरीके से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग हो ही नहीं सकती. अब देखना यह होगा कि आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति के बीच गैरकानूनी तरीके से होने वाली गाड़ियों की चार्जिंग का सिलसिला कब तक खत्म होता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सुभाष नगर स्थित पार्किंग में लगी आग, 25 कारें जलकर खाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.