ETV Bharat / state

सुभाष नगर में मल्टीलेवल पार्किंग के उद्घाटन को लेकर AAP-BJP में राजनीति तेज

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 5:30 PM IST

D
D

दिल्ली के सुभाष नगर में बुधवार को AAP पार्षद ने मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन किया. वहीं एक दिन पहले इलाके के बीजेपी नेता ने इसका उद्घाटन कर दिया था. इसे लेकर आप पार्षद ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर इस पार्किंग के उद्घाटन का नाटक कर रही है, जबकि उनके पास इसका कोई वजह नहीं है.

सुभाष नगर में मल्टी लेवल पार्किंग का उद्घाटन

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के सुभाष नगर में मल्टी लेवल पार्किंग के उद्घाटन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बुधवार को आप पार्षद ने पार्किंग का उद्घाटन किया. जबकि इससे ठीक एक दिन पहले इलाके के बीजेपी नेता और एमसीडी का चुनाव लड़ चुके गगन साहनी ने इसका उद्घाटन किया था. अब आम आदमी पार्टी के पार्षद सहित अन्य नेताओं का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी जानबूझकर इस पार्किंग के उद्घाटन का नाटक कर रही है. जबकि, उनके पास उद्घाटन को लेकर कोई वजह नहीं है. ना ही वह जनप्रतिनिधि हैं और ना ही इस पार्किंग को शुरू करने में उन्होंने कोई भूमिका निभाई है.

वहीं, स्थानीय पार्षद मंजू सेतिया का कहना है कि इस पार्किंग को बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में फायदा लेने के लिए चुनाव से पहले एलजी से आनन-फानन में उद्घाटन करवा दिया, जबकि उस वक्त पार्किंग का पूरा काम नहीं हो पाया था. उसके लिए तब के पार्षद और उनके पति सुरेंद्र सेतिया ने खूब मेहनत की और बजट लाकर यहां काम करवाया. अब जाकर यह पार्किंग पूरी तरह से तैयार हुआ है.

वहीं, सुरेंद्र सेतिया का कहना है कि बीजेपी वालों को जब यह पता लग गया कि अगले कुछ दिनों में इस पार्किंग का उद्घाटन करने वाले हैं, तो उन्होंने जानबूझकर श्रेय लेने के लिए एक दिन पहले आकर उद्घाटन कर दिया, जबकि विधिवत रूप से उद्घाटन तो बुधवार को हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud: बैंक अकाउंट से पलक झपकते लाखों रुपए उड़ा देते हैं जामताड़ा के साइबर जालसाज, सामने आई ये जानकारी

वहीं आप नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा का कहना है कि एमसीडी चुनाव से पहले भी उद्घाटन की राजनीति की गई, लेकिन जनता को सब पता है इसलिए जनता ने उन्हें सबक भी सिखा दिया. एक दिन पहले यानी मंगलवार को बीजेपी नेता गगन साहनी द्वारा उद्घाटन किया गया और उन्होंने साफ तौर पर इसका श्रेय पार्टी के साथ-साथ एलजी और वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा को दिया. यह भी बताया कि किस तरह से बीजेपी ने इस पार्किंग को शुरू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आरोप-प्रत्यारोप के बीच अच्छी बात यह है कि लगभग 1 दशक से अधिक समय बीतने के बाद इस पार्किंग को शुरू किया गया है. इसका इलाके के लोगों को बेसब्री से इंतजार था. अब इस पार्किंग के शुरू होने से इलाके के लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही ट्रैफिक की समस्या के साथ-साथ गाड़ी चोरी की समस्या से भी निजात मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: LG Handed Over Appointment Letter: LG बोले- दिल्ली में 8 सालों में महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां नहीं होना शर्मनाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.