ETV Bharat / state

सीवर ओवरफ्लो होने से लोग परेशान, गंदे और बदबूदार पानी के बीच बिता रहे जीवन

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 5:27 PM IST

दिल्ली के मादीपुर विधानसभा के विधवा कॉलोनी और शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए स्थिति बहुत नारकीय बनी हुई है. लोग गंदे और बदबूदार पानी के बीच चलने को मजबूर हैं. इलाके में ऐसे हालात सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से बने रहते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: मादीपुर विधानसभा के विधवा कॉलोनी में लोग गंदे और बदबूदार पानी के बीच चलने को मजबूर हैं. सीवर ओवरफ्लो होने से लोग इस हालात को झेल रहे हैं. इस कॉलोनी में अक्सर ऐसे ही हालात बने रहते हैं. लोगों का कहना है कि ये समस्या यहां सालों से है और शिकायत करने के बाद भी इसकी कोई सुनवाई नहीं होती है. लोगों का कहना है कि हालात ऐसे हैं कि अब हर वक्त कोई गंभीर बिमारी होने का अंदेशा लगा रहता है.

नारकीय स्थिति में रहने को लोग मजबूर

लोगों का कहना है कि मानसून से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को सीवर की समस्या का निदान करने और हालात को बेहतर करने का आदेश दिया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. मादीपुर विधानसभा इलाके स्थित विधवा कॉलोनी और शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले काफी समय से नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. गली-गली में सीवर ओवरफ्लो होने की वजह से सीवर का गंदा और बदबूदार पानी लोगों के घर के आगे जमा है. लोग जब भी निकलते तो इसी पानी से होकर निकलना उनकी मजबूरी बन गई है.

ये भी पढ़ें: सांसद मनोज तिवारी ने बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र

वादों के बाद कभी पूरा नहीं हुआ काम

कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब भी चुनाव आता है तो इस समस्या को दूर करने की बात हर एक पार्टी के नेता कहते हैं लेकिन जीतने के बाद हालात पहले जैसे ही बने रहते हैं. इलाके में रहने वाली राजरानी कहती है कि अब हमने यह मान लिया है कि हालात नहीं बदलेंगे और इस इलाके में सीवर की समस्या का कोई हल नहीं निकल पाएगा.

ये भी पढ़ें: न्यू कोंडली में मंदिर में मरम्मत कार्य रोकने पर बवाल, स्थानीय लोगों ने घंटों किया सड़क जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.