ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली: दो खोई हुई बच्चियों को पीसीआर टीम ने परिजनों को सौंपा

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:42 PM IST

दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर तीन में लापता हुई दो साल की बच्ची को ढूंढकर परिजनों को सौंपा. वहीं न्यू अशोक नगर में एक सात साल की बच्ची घर का रास्ता भटक गई थी, उसे भी मां से मिलवाया.

PCR Team of Delhi Police
दिल्ली पुलिस की पीसीआर टीम

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने 2 साल की खोई हुई बच्ची को सही सलामत उसके घर पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है. पीसीआर के एडिशनल डीसीपी संदीप बयाला के अनुसार, एएसआई बलवान और हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र को द्वारका सेक्टर 3 के जेजे कॉलोनी से एक 2 साल की लावारिस बच्ची के मिलने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पीसीआर यूनिट ने जब बच्ची से उसका नाम पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाई. जिसके बाद पीसीआर यूनिट ने बच्ची को अपने साथ लिया और पी एस सिस्टम के जरिए आसपास के इलाकों में अनाउंसमेंट करनी शुरू कर दी.

बिंदापुर पुलिस की मौजदूगी में माता-पिता को सौंपा

अनाउंसमेंट सुनकर खोई हुई बच्ची के माता-पिता पीसीआर यूनिट के पास पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह बच्ची उनकी है. जो खेलते खेलते घर से दूर चली गई थी. बच्ची ने भी तुरंत अपने माता-पिता को पहचान लिया. जिसके बाद पीसीआर यूनिट ने बच्ची को बिंदापुर पुलिस की मौजूदगी में उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.

पीसीआर टीम ने परिजनों को सौंपा


ये भी पढ़ें- मोबाइल की डमी बनाकर करते थे लूट, 2 गिरफ्तार

पीसीआर टीम ने सात साल की बच्ची को मां से मिलाया

वहीं न्यू अशोक नगर इलाके में सरपंच चौक के पास पीसीआर टीम को पेट्रोलिंग के दौरान एक सात साल की बच्ची मिली थी. उसको भी इलाके में अनाउंसमेंट के बाद उसकी मां से मिलवाया. जिसके बाद न्यू अशोक नगर पुलिस की मौजूदगी में बच्ची को मां के हवाले किया गया.

पीसीआर टीम ने परिजनों को सौंपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.