ETV Bharat / state

मोहन गार्डन पुलिस ने पैरोल पर रिलीज हुए अपराधी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 24, 2020, 7:23 PM IST

मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने पैरोल पर जेल से बाहर आए एक अपराधी गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 2013 में अपने साले की हत्या कर दी थी. आरोपी के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

parol released criminal arrested by mohan garden police
मोहन गार्डन अपराधी

नई दिल्लीः मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम एक ऐसे बदमाश को पकड़ने में कामयाब हुई है, जो अपनी ही पत्नी के भाई की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहा था. आरोपी पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था. इसके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

पैरोल पर जेल से बाहर आए अपराधी फिर गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि एसीपी विजय सिंह यादव की देख-रेख में एसएचओ बलजीत सिंह की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान यह सूचना मिली कि पैरोल पर छूटा एक बदमाश हथियारों के साथ खेड़ी बाबा पुल की तरफ आने वाला है.

सूचना पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर बदमाश को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर ली. जिसके बाद आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो भी जब्त कर लिया है.

पटियाला की सेंट्रल जेल में था बंद

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में तैनात था. 2013 में उसने अपने साले की चाकू मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद से वह पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद था. साल 2015 में उसे उम्र कैद की सजा हुई. फिलहाल उसे कोरोना वायरस महामारी के कारण बेल मिली हुई थी. आगे की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 15 हजार रुपये में यह पिस्टल अपने एक साथी नरेंद्र से खरीदी है, जो मध्यप्रदेश के चंदवासा का रहने वाला है.

लूटपाट के इरादे से निकला था बदमाश

डीसीपी ने कहा कि आरोपी को नशे की लत लगी हुई है, जिसके कारण वह लूटपाट करने के लिए अपने टारगेट को ढूंढ रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.