ETV Bharat / state

Delhi Crime: 70 लाख के ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 16, 2023, 2:01 PM IST

दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिस्क सेल की टीम ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 67 ग्राम एमफेटामाइन बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने एक विदेशी नागरिक को ड्रग तस्करी में गिरफ्तार किया है. इसके पास से 67 ग्राम फाइन क्वालिटी का एमफेटामाइन ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 70 लाख बताई जा रही है. साथ ही पुलिस टीम ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त किया है. पूछताछ में पता चला कि यह पहले फोरनर एक्ट में गिरफ्तार हुआ था और बेल मिलने के बाद यह फिर दुबारा कोर्ट में पेश नहीं हुआ. आरोपी पुलिस की नजर से ओझल होकर ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल हो गया.

डीसीपी द्वारका एम हषर्वर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद, एस आई सपना, हेडकांस्टेबल गोपाल, अश्वनी और दिनेश की टीम को इसके बारे में इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह उत्तम नगर इलाके में छुपकर रहा है. साथ ही यह ड्रग तस्करी के धंधे में शामिल है. स्कूटी से यह गुरुद्वारा रोड पर आने वाला है. पुलिस टीम ने वहां ट्रैप लगाया. अचानक इसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो इसने स्कूटी को तुरंत मोड़कर यू-टर्न लिया और भागने लगा. लेकिन ज्यादा दूर तक भाग नहीं सका और पकड़ा गया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: स्पेशल सेल ने मुठभेड़ में कपिल सांगवान–नंदू गैंग के बदमाश को दबोचा, अस्पताल में भर्ती

आरोपी की पहचान Enwerem Emmanuel Rapheal के रूप में हुई है, जो मूलतः नाइजीरिया का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से पॉलिथीन बैग मिला, जिसके अंदर से सफेद पाउडर रखा हुआ था. जांच में वह एमफेटामाइन ड्रग्स निकला. इसके खिलाफ उत्तमनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह किसी अफ्रीकन नागरिक से ड्रग्स की खेफ मोहन गार्डन और चंद्र विहार इलाके में खरीदता था और आगे फिर से बेचता था.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः मोबाइल टावर लगाने को लेकर हुई थी पत्थरबाजी, सात गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.