ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया का नया Tweet आया सामने, साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर...

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 1:37 PM IST

दिल्ली शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके बावजूद उनके हौसले बुलंद हैं. सिसोदिया ने शनिवार को ट्वीट करते हुए अपने आप को स्वतंत्रता संग्राम का सिपाही बता दिया है.

मनीष सिसोदिया का नया Tweet
मनीष सिसोदिया का नया Tweet

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद को स्वतंत्रता संग्राम का सिपाही बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियों पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा'' साहिब जेल में डाल कर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो. मगर हौसले तोड़ नहीं सकते. कष्ट अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिया था. मगर उनके हौसले कभी नहीं टूटे''.

  • साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुँचा सकते हो,

    मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते,

    कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए,

    मगर उनके हौसले नहीं टूटे।

    - जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश

    — Manish Sisodia (@msisodia) March 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मतलब साफ है कि सिसोदिया ने शराब घोटाले की इस लड़ाई को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ दिया और खुद को स्वतंत्रता संग्राम का सिपाही बता दिया है. उनके ट्वीट से साफ है कि वह अपने समर्थकों को यह संदेश देना चाहते हैं कि उन्होंने कोई घोटाला नहीं किया है. उनके ट्वीट का मतलब निकाला जाए तो उनके अनुसार शराब नीति में किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ और जांच एजेंसियों को भी अब तक कोई ऐसा पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है.

सिसोदिया के अनुसार यह जो लड़ाई उन पर थोपी गई है, यह सच और झूठ की लड़ाई है. सिसोदिया सहित उनकी पार्टी के आला नेता सच के साथ हैं, तभी इसकी तुलना उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई से कर दी है. साथ ही उन्होंने कहा स्वतंत्रता संग्राम में जिस तरह से आजादी के लिए सिपाहियों ने डटकर मुकाबला किया था. ठीक उसी तरह से यह भी इस लड़ाई का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि ंस्वतंत्रता-संग्राम की लड़ाई में जैसे सिपाहियों को जीत प्राप्त हुई थी. उसी तरह इस लड़ाई में वह जीतेंगे और आने वाले समय में सब कुछ साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: कोर्ट में सुनवाई के दौरान सिसोदिया के चेहरे पर दिखे कई रंग

मनीष सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में कई लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया है, जिसपर अधिकतर लोगों ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कईयों ने लिखा कि पहले अपने आपको भगत सिंह से तुलना की और अब खुद को स्वतंत्रता संग्राम का सिपाही बता दिया है, जो बिल्कुल गलत है. लोगों ने कहा यह एक घोटाला उजागर हुआ है और जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं. लोगों का कहना है अगर सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के नेता दोषी नहीं है, तो उन्हें कोई सजा भी नहीं होगी. लेकिन अगर वे दोषी हैं तो सजा मिलना जरूरी है. बता दें कि ऐसे बयान पहले भी आम आदमी पार्टी की तरफ से आए हैं, जिसका बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस ने भी पुरजोर विरोध किया था और अब सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोग भी विरोध कर रहे है.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor policy case : ईडी मुख्यालय पहुंची के कविता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.