ETV Bharat / state

पहले की पत्नी की हत्या, फिर कर लिया सुसाइड: एक महीने पहले ही की थी लव मैरिज

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 11:09 PM IST

वेस्ट दिल्ली के रमेश नगर इलाके के में एक घर से एक युवक और एक युवती की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि दोनों ने एक महीने पहले ही लव मैरिज की थी. दोनों के बीच कोई झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

d
d

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में कीर्ति नगर थाना इलाके के रमेश नगर में एक घर से एक युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लड़के ने पहले लड़की की हत्या की और फिर फांसी पर लटक कर जान दे दी.

मिली जानकारी के अनुसार, लिव-इन रिलेशन के बाद एक महीने पहले ही दोनो ने कोर्ट मैरिज की थी. युवक का नाम विजय(28) जबकि लड़की का नाम आंचल(25) था. दोनो के बीच में किसी कारण आपसी लड़ाई हुई थी. लड़ाई की वजह का अभी पता नही लगा चल पाया है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि पहले विजय ने अंचल को मार डाला और उसके बाद खुद आत्महत्या कर ली.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 दिन पहले ही पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके मे विजय ने घर किराए पर लिया था. बस्ती जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार विजय जिम ट्रेनर था, वहीं आंचल कनाडा में आईबीएम की स्टूडेंट थी. मौके पर क्राइम टीम ने भी आकर छानबीन की. फिलहाल दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर्स से इंस्पायर होकर वारदात को अंजाम देने पंहुचा युवक, पुलिस ने दबोचा

आपको बता दें कि 2 फरवरी को गाजियाबाद में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मौत का कारण बेहद अजीब है. बताया जा रहा है कि छात्रा का अपने 8 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस के गले ये बात नहीं उतर रही है. पुलिस को हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि एक बच्ची का परिवार मृत अवस्था में बच्ची को लेकर आया है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: आपसी रंजिश के मामले में सिर तन से जुदा करने की गढ़ी झूठी कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.