नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को फिल्म का ट्रेलर दिखाकर उनके साथ ठगी की वारदात करता था. आरोपी फिल्मों के ट्रेलर के जरिए लोगों को एक 11 महीने में उनकी रकम दोगुनी करने का लालच देता और फिर पैसे लेकर गायब हो जाता. पुलिस ने तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है बाकी 2 की तलाश जारी है.
दरअसल दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपी प्रमोद नागर अपनी इवेंट कंपनी के जरिए इवेंट ऑर्गेनाइज करवाता था और इस दौरान वह फिल्मों के ऐसे ट्रेलर दिखाता था, जिसमें 11 महीने में दी हुई रकम दोगुनी कर देने का लालच देता. इसके बाद कई लोग उसके झांसे में आकर लाखों रुपया उसकी कंपनी में इन्वेस्ट कर देते. जब 11 महीने का वक्त पूरा हो जाता तब इन्वेस्टर आरोपी प्रमोद को फोन करते, लेकिन तबतक आरोपी फरार हो जाते.
इसी धोखाधड़ी का शिकार कई लोगों ने प्रमोद की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोची समझी साजिश के तहत स्वैग प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से प्रमोद ने कंपनी बनाई थी, जिसमें उदित ओबराय, प्रमोद नागर जूनियर और प्रमोद नागर सीनियर तीन लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर वारदात को अंजाम देने वाला गैंग पकड़ा, दिल्ली से जुड़े तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस कंपनी को ठगी के उद्देश्य से ही बनाया गया था. यह ऐसे लोगों को टारगेट कर बाकायदा कार्यक्रम आयोजित करते थे और वहां फिल्मों के ट्रेलर दिखा कर उन्हें बताया जाता था कि 11 महीने में उनकी इन्वेस्ट की हुई रकम दोगुनी कर दी जाएगी. इसी लालच में आकर कई लोग फंसते चले गए. पुलिस के अनुसार लगभग 50 से अधिक लोगों ने ठगी की शिकायत करवाई थी, जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार