ETV Bharat / state

Triple Murder Case: दिल्ली पुलिस ने चौथे आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:25 AM IST

दिल्ली में ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case) में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार में अपने नाना के घर छिपा हुआ था जिसकी पहचान रमजान के रूप में हुई है. पुलिस अब मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

fourth accused arrested in delhi triple murder
fourth accused arrested in delhi triple murder

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case) में शामिल चौथे आरोपी को हरिनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि की मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी का नाम रमजान बताया जा रहा है जिसे उसके नाना के घर से गिरफ्तार किया गया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 5 नवंबर को इंस्पेक्टर प्रताप सिंह की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक आरोपी बिहार भाग गया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और अररिया स्थित काकन गांव में छापेमारी कर 19 वर्षीय रमजान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपने नाना के घर छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख रुपये, दो 2 महंगी घड़ियां, हीरे की अंगूठी, 1 चांदी की पायल, आईफोन 13 मोबाइल और चांदी की चेन भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में दिल्ली में ट्रिपल मर्डर की घटना की से सनसनी फैल गई थी. इस घटना में समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और नौकरानी सपना की हत्या कर दी गई थी. बाद में पुलिस की जांच में सामने आया कि गर्लफ्रेंड को पार्लर से निकाले जाने के कारण आरोपी ने दंपती की हत्या कर दी थी. वारदात के समय नौकरानी भी मौके पर आ पहुंची थी, जिसे देखकर आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया था. फिलहाल मामले के मुख्य आरोपी अनिल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है लेकिन उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.