ETV Bharat / state

Fire in Delhi: मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौजूद

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:55 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:28 PM IST

दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग को बुझाने के लिए मौके पर 14 दमकल के वाहन को लगाया गया है. आग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. वहीं आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किल बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मायापुरी फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली 14 गाड़ियां भेजी गई. आग बुझाने का काम अभी भी चल रहा है. लगभग 70 दमकलकर्मियों की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. फायर की कैटेगरी को देखते हुए डिवीजनल ऑफिसर वेदपाल, असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर रविन्द्र सिंह और आरके यादव को भी मौके पर भेजा गया है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह सर्जिकल इक्विपमेंट और दूसरे आइटम बनानेवाली फैक्ट्री थी. वहीं, इसके आसपास कई फैक्ट्रियां मौजूद है. यह फैक्ट्री लगभग 200 स्क्वायर में फैला हुआ है और आग सुबह 6 बजे के आसपास आग लगी. फायर कंट्रोल रूम को 6:32 पर आग लगने की सूचना मिली थी. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह बेसमेंट, ग्राउंड और ऊपर तीन मंजिल तक बना हुआ है. फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है. अभी किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है

पिछले कुछ दिनों में बढ़ती गर्मी के बीच आग लगने की कई घटनाएं हुई. मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगी थी. इसका वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इसमें छात्र-छात्राएं खिड़की के जरिए रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे थे. इसमें कोचिंग संस्थान द्वारा खामियां सामने आई थी. वहीं, मयूर विहार इलाके के ढाबे में भी आग की घटना सामने आई थी.

ये भी पढे़ंः Mukherjee Nagar Fire: कोचिंग में आग की घटना पर दिल्ली सरकार और MCD को हाई कोर्ट का नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

ये भी पढ़ेंः Delhi: हॉस्पिटल में लगी आग, 19 नवजात बच्चों को रेस्क्यू कर दूसरे हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

ये भी पढ़ेंः मुंबई में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

Last Updated : Jun 21, 2023, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.