ETV Bharat / state

ज्वालापुरी: सफाई के लिए तोड़ी गई नाले की दीवार, अभी तक नहीं हुई ठीक

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 5:10 PM IST

दिल्ली में बारिश के आते ही नालों में ओवरफ्लो की परेशानी बढ़ जाती है. वही पश्चिमी दिल्ली के ज्वालापुरी चार नंबर सड़क के किनारे नाले की दीवार सफाई के लिए तोड़ी गई थी. अभी तक इस दीवार को सही कराने का काम नहीं किया गया.

wall broken for drainage sanitation at jwalapuri in delhi
सफाई के लिए तोड़ी गई नाले की दीवार नहीं हुई ठीक

नई दिल्ली: मानसून के साथ ही नालों में ओवरफ्लो की समस्या बढ़ जाती है. पश्चिमी दिल्ली के ज्वालापुरी चार नंबर सड़क के किनारे नाले से लोगों को बचाने के लिए दीवार बनाई गई थी. ये दीवार डेढ़ महीने पहले नाले की सफाई के लिए तोड़ी गई थी. लेकिन अभी तक इसको ठीक नहीं किया गया है.

सफाई के लिए तोड़ी गई नाले की दीवार नहीं हुई ठीक

दीवार को तोड़कर की गई थी सफाई

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से सड़क के साथ ही नाला बना है. और दीवार को तोड़कर इसकी सफाई भी की गई है. इस सड़क से आने-जाने वाले लोग कभी भी नाले में गिरकर किसी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं. आपको बता दें कि यह नाले वाली सड़क ख्याला, रघुवीर नगर को जाती है. और यहां से रोजाना सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है.

नाले में फंसने का डर

स्थानीय निवासी ने बताया की यह सड़क बहुत ही संक्रीण है. यहां पर शाम और सुबह के समय बहुत ट्रैफिक रहता है. जिसकी वजह से पैदल चलने वाले लोगों और साइकिल से चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों को अक्सर डर रहता है कि कही इस टूटी दीवार के कारण कोई नाले में न गिर जाए.

सरकार को देना चाहिए ध्यान

लोगों का कहना है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. दीवार को तोड़कर सफाई की गई है तो दीवार को दोबारा से सही कराने का काम भी कराना चाहिए. या फिर सरकार किसी दिन यहां होने वाले हादसे का इंतजार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.