ETV Bharat / state

बरसात के दिनों में 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है रबड़ के फुटवियर्स की मांग

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 3:24 PM IST

सिलिकॉन या रबर के फुटवियर हर मौसम में पहने जाते हैं लेकिन बरसात के दौरान इनकी मांग लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. पानी में भीगने के बावजूद ये फुटवियर्स जस के तस बने रहते हैं और इनकी चमक बरकरार रहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

तिलक नगर मार्किट में सिलिकॉन फुटवियर विक्रेता रवि

नई दिल्ली: कहा जाता है कि आदमी की पहचान उसके जूतों से होती है. बहुत लोग इस बात का ख्याल रखते हैं. मॉनसून सीजन के झमाझम बारिश के दौर में फुटवियर्स का ध्यान रखना आवश्यक है, खासकर उन लोगों को जो दिन भर फील्ड में काम करते हैं.

आज इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर्स के बारे बताएंगे जो भीगने के बाद भी जस के तस बने रहते हैं. बारिश में लगातार भीगने के बाद भी इनकी चमक बरकरार रहती है. वैसे तो बाजार में कई ब्रांड्स के सिलिकॉन फुटवियर मौजूद हैं लेकिन वे काफी महंगे होते हैं. साथ ही उनकी लुक थोड़ी फंकी टाइप होती है. वे फॉर्मल ड्रेस के साथ नहीं पहने जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Footwear Fair: प्रगति मैदान में होगा 7वें इंडिया इंटरनेशनल फुटवियर फेयर का आयोजन

दिल्ली के कई बाजारों में मात्र 250 रुपए में सिलिकॉन फुटवियर्स उपलब्ध हैं. ये खास तौर पर महिलाओं के लिए तैयार किये गए हैं. इनकी खासियत यह है कि इन्हें फॉर्मल लुक के साथ भी पहना जा सकता है. तिलक नगर मार्किट में सिलिकॉन या रबड़ के फुटवियर बेचने वाले रवि ने 'ETV भारत' को बताया कि वह पिछले 7 साल से सिलिकॉन से बने फुटवियर बेच रहे हैं. ये कई सालों तक पहनने के बाद भी ये खराब नहीं होते हैं. रवि ने बताया कि ग्राहक इनको पहनते-पहनते ऊब जाता है, लेकिन ये कहीं से क्रैक नहीं होते हैं.

बता दें कि इन फुटवियर्स को एक मोल्ड में तैयार किया जाता है. यही कारण है जो ये बिना टूटे और क्रैक हुए वर्षों तक चलते हैं. रवि ने बताया कि वैसे तो सिलिकॉन फुटवियर्स की मांग पूरे साल रहती है लेकिन बरसात के दिनों में इसमें 50 फीसदी का उछाल आ जाता है. यही समय होता है, जब हम साल भर की कमाई को मैनेज कर पाते हैं. बता दें कि दिल्ली में कई ऐसे मशहूर स्ट्रीट मार्केट हैं, जहां आप इनको खरीद सकते हैं. रवि ने बताया कि उनकी दुकान पर उपलब्ध डिजाइंस में सभी साइज के फुटवियर्स उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: चमड़ा, फुटवियर उद्योग के लिए प्रोत्साहन योजना को 2025-26 तक बढ़ा सकती है सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.