ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने झपटमारी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आठ मोबाइल व चोरी की स्कूटी बरामद

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 3, 2023, 12:11 PM IST

दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने राजौरी गार्डन में छापेमारी कर दो झपटमार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी, आठ मोबाइल फोन बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम ने मंगलवार तड़के दो झपटमार को गिरफ्तार किया है. दोनों इस इलाके में लगातार झपटमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी, आठ मोबाइल फोन बरामद किया है. आरोपियों की पहचान शिवम और सुजीत कुमार के रूप में हुई. दोनों मंगोलपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि " SI विनोद कुमार को एक जानकारी मिली थी कि यह दोनों शातिर झपटमार राजौरी गार्डन के ईएसआई हॉस्पिटल के पास आने वाले हैं. इस जानकारी के बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार के निर्देश पर स्पेशल टीम बनाई गई. टीम ने जाल बिछाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया."

जानकारी के अनुसार दोनों जिस स्कूटी पर आए थे वह स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की निकली. उनके पास से पांच महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन मोती नगर, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग और हरी नगर इलाके से छीनी थी. इनके निशानदेही पर तीन और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

आरोपियों का कहना है कि नौकरी नहीं थी गरीबी के कारण अपराधी बन गये. वहीं पुलिस का दावा है कि उनकी गिरफ्तारी से 9 मामले सुलझाए जा सके हैं. इनमें से मोती नगर थाने के तीन मामले पंजाबी बाग के तीन मामले राजौरी गार्डन हरी नगर और तिलक नगर के एक-एक मामले हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडा में शराब के नशे में युवकों ने कार का शीशा तोड़ा और फायरिंग की, अंदर बैठा युवक घायल

noida crime: 150 रुपए का मुनाफा देकर कपड़ा कारोबारी से 1.37 लाख की ठगी, पार्ट टाइम नौकरी का दिया झांसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.