ETV Bharat / state

मायापुरी: जंगल में तब्दील हुआ DDA पार्क, सुविधा की जगह बना अभाव

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:31 PM IST

दिल्ली के मायापुरी स्थित डीडीए पार्क लोगों के लिए सुविधा की जगह परेशानी का सबब बन रहा है. जहां लोग इस पार्क में घूमने-फिरने आते थे, अब वे जंगल में तब्दील हुए इस पार्क में आने से घबरा रहे हैं.

dda park is in bad condition at mayapuri in delhi
पार्क की बदहाल स्थिति बनी लोगों के लिए मुसीबत

नई दिल्ली: लोगों की सुविधा के लिए पार्क बनाए जाते हैं, लेकिन दिल्ली के मायापुरी इलाके में डीडीए पार्क लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. ये पार्क जंगल में तब्दील हो गया है और घूमना-फिरना तो दूर यहां आने में भी लोग डर रहे हैं.

पार्क की बदहाल स्थिति बनी लोगों के लिए मुसीबत

ऐसे में लोगों की परेशानी समझी जा सकती है कि लोग घूमने-फिरने पार्क में कैसे जाएं. पार्क पूरा का पूरा जंगल जैसा नजर आता है. लॉकडाउन के बाद पार्क तो खुल गए हैं, ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या ये पार्क लोगों के लिए सुविधा बन रहे है. लेकिन डीडीए का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यह पार्क खास तौर पर यहां आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बनाया गया था. इसकी बदहाली के कारण लोग यहां आने से कतराने लगे हैं.


पार्क तो लोगों के सैर करने के लिए बनाए जाते हैं ताकि लोगों की सेहत सही रहे. जब पार्क ही बीमार हो तो फिर लोग स्वस्थ कैसे रह सकते हैं. इतने बड़े एरिया में फैला यह पार्क लोगों की मुसीबत का सबब बना हुआ, लेकिन एजेंसी का ध्यान इस तरफ बिल्कुल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.