ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: डाबड़ी हत्याकांड के आरोपी आशीष का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 12:22 PM IST

दिल्ली के द्वारका में शुक्रवार को हुई हत्या के बाद का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में रेणु गोयल की हत्या करने वाला आरोपी आशीष गोली मारने के बाद इत्मिनान से अपने घर वापस जाता दिख रहा है. इसके बाद वह अपने घर वापस जाकर खुदकुशी कर लेता है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

आरोपी आशीष का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के डाबड़ी थाना इलाके में गुरुवार की रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. महिला की हत्या के बाद आरोपी आशीष ने भी खुद को गोली मार ली थी. इस मामले में आरोपी आशीष का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में गोली मारने के बाद आरोपी आराम से पैदल चलकर वहां से वापस घर जा रहा है.

मोबाइल से सुलझेगी मर्डर मिस्ट्रीः सीसीटीवी फुटेज में जिस तरह से गोली मारने के बाद आरोपी आराम से वापस जा रहा है, उसे देखकर पुलिस फिलहाल यह अंदाजा लगा रही है कि आरोपी ने सबकुछ पहले दिमाग में फिक्स कर लिया था. महिला की हत्या के बाद अपने घर की छत पर जाकर खुदकुशी करना और इस फुटेज में आरोपी का सामान्य दिखना अब पुलिस के लिए मिस्ट्री बन चुका है. इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस कॉल और चैट डिटेल्स का सहारा लेगी. चैट और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन हुई थी. मोबाइल का डिटेल्स हत्या और आत्महत्या के बीच की गुत्थी को सुलझाने में काफी मददगार साबित होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी

जांच में जुटी पुलिसः शुक्रवार को दोनों की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को दोनों के घरवालों को सौंप दिया, जिसका शुक्रवार शाम अंतिम संस्कार कर लिया गया था. शनिवार को दोनों के परिवार वालों से पुलिस आगे की जांच के लिए पूछताछ करेगी. मामले की जांच को लेकर आरोपी आशीष का मोबाइल पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है. जांच को लेकर पुलिस रेणु गोयल का भी मोबाईल बरामद करेगी.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: दिल्ली में पांच सालों में 22,964 बच्चे लापता, 16,463 की बरामदगी, देखें पूरा डिटेल्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.