BJP नेता ने AAP को बताया बेईमान, कहा- नर्सों को नौकरी दिलाने के लिए ली रिश्वत

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 5:30 PM IST

S

विधानसभा में आप विधायक महेंद्र गोयल के आरोपों पर बीजेपी नेता एक बार फिर से AAP पर हमलावर हो गए हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस मामले में गोयल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने रिश्वत लेने का आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को AAP विधायक महेंद्र गोयल ने रिश्वत में मिली नोटों की गड्डी दिखाई. उन्होंने सरकारी अस्पतालों में कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारियों को रखने के सबंध में हो रहे पैसे के लेन-देन का मुद्दा विधानसभा में उठाया. इसके बाद बीजेपी नेता एक बार फिर से आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान हैं.

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटनाक्रम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया. कहा कि विधानसभा में जिस तरह से आम आदमी पार्टी के नेता ने ड्रामा किया उससे साफ है कि वह खुद अपने आप को बेईमान साबित कर रहे हैं. आप विधायक खुद ही रिश्वत के पैसे लेकर विधानसभा में आए और कहने लगे कि यह टोकन मनी है, जिसे लेकर वे एलजी के पास भी गए और दिल्ली पुलिस के पास भी, लेकिन वह इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे.

सिरसा ने सवाल उठाया कि नर्सों की भर्ती के लिए आखिरकार AAP विधायक ने यह पैसे लिए ही क्यों? इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने बेईमानी की. जब नर्सों की भर्ती नहीं हो पाई तो वह इस पैसे को लेकर अब नाटक कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी बेईमानी खुल चुकी है और इसके लिए उन्हें जेल तक जाना पड़ सकता है. महेंद्र गोयल ने नर्सों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे इकट्ठा किए और जब उन्हें नौकरी नहीं दिला सके तो अपने आपको बचाने के लिए ये नाटक कर रहे. उन्हें पता था कि पैसे लेने के बाद जब नौकरी नहीं दिला पा रहे तो नर्सें शोर-शराबा करेंगी. ऐसे में उन्होंने इस मसले को विधानसभा में उठाया, ताकि पुलिस जब कार्रवाई करने आए तो उसे कार्रवाई करने से पहले विधानसभा से परमिशन लेने की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें: Note Scandal in Delhi Assembly: रिश्वत के पैसे लेकर पहुंचे AAP विधायक, लहराई नोटों की गड्डियां, जानें पूरा मामला

सिरसा ने साफ किया कि महेंद्र गोयल के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी और उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा. सिरसा ने साफ तौर पर कहा कि महेंद्र गोयल की यह नौटंकी उन्हें बचा नहीं पाएगी. उन्होंने जो रिश्वतखोरी की है उसके लिए उन्हें जल्द तिहाड़ जेल की हवा खानी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi School Education: स्कूलों में खाली पड़े हैं एक हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों के पद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.