ETV Bharat / state

Crime In Delhi: हरी नगर थाना इलाके से शातिर ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पुलिस ने दबोचा

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 11:09 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके से पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो ऑटो लिफ्टिंग के साथ-साथ झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस का दावा है कि इसकी गिरफ्तारी से करीब 6 ऑटो लफ्टिंग की वारदात को सुलझाया जा सका है.

नई दिल्ली: ऑनलाइन पेमेंट आजकल लोगों की सुविधा बन गई है. वहीं पुलिस के लिए मददगार भी साबित हो रही है. ताजा मामला वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके का है. जहां एक चोर चोरी करने से पहले मेडिकल शॉप से मास्क खरीदने गया था मेडिकल शॉप पर जैसे हीं उसने ऑनलाइन पेमेंट किया पुलिस ने उसे ट्रेस कर पकड़ लिया. बता दें की गिरफ्तार आरोपी एक शातिर ऑटो लिफ्टर है. जो आटोलिफ्टिंग के साथ-साथ झपटमारी की वारदात को भी अंजाम दिया करता था. पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी. आरोपी के पास से स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि इस आटोलिफ्टर के गिरफ्तार होने से आधा दर्जन ऑटोलफ्टिंग की वारदात को सुलझाया जा सका है.

ऑनलाइन पेमेंट से पकड़ा गया आरोपी : वेस्ट जिले के DCP विचित्र वीर ने बताया कि 8 सितंबर को हरी नगर थाना इलाके से मोबाइल झपट मारी की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद SI सचिन, हेड कांस्टेबल सुरज्ञान और हेड कांस्टेबल विकास की टीम ने वारदात वाली जगह को एनालाइज किया. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी ने एक मेडिकल शॉप पर अपनी स्कूटी खड़ी की थी और वहां से ऑनलाइन पेमेंट करके मास्क खरीदा था. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को राजौरी गार्डन स्थित सिटी स्क्वायर मॉल में गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी का नाम आहिल है. जो की विष्णु गार्डन इलाके का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार उसने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है. पूछताछ के दौरान उसने अपने द्वारा किए गए कई ऑटो लिफ्टिंग और झपट मारी की कई वारदात को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया. उसके पास से दो मोबाइल फोन और दो चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. मोबाइल और स्कूटी को उसने सलमान नाम के व्यक्ति को बेच दिया था. इसके सबूत पुलिस को उसके मोबाइल के व्हाट्सएप चैट से पता चला, जिससे उसने मोबाइल और स्कूटी की फोटो भेजी हुई थी. फिलहाल पुलिस स्कूटी और मोबाइल खरीदने वाले आरोपी सलमान की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में गोल्फ अकादमी संचालक से मांगी गई 50 हजार रुपये की रंगदारी, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

यह भी पढ़ें-Noida Crime: घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर युवती से 14.15 लाख रुपये की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.