ETV Bharat / state

नजफगढ़: आइसोलेशन सेंटर में आसरा वृद्धाश्रम टीम ने भेंट की एंटी कोरोना किट

author img

By

Published : May 27, 2021, 11:02 AM IST

दिल्ली में कोरोना के कारण सभी क्षेत्रों में आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं. इसी कड़ी में नजफगढ़ के एमसीडी स्कूल बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में आसरा वृद्धाश्रम टीम ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को एंटी कोरोना किट और खाने पीने की सामग्री भेंट की.

asra vriddhi ashram team offering anti corona kit to medical staff at isolation center in najafgarh of delhi
आश्रम टीम ने मेडिकल स्टाफ को भेट की एंटी कोरोना किट

नई दिल्ली: नजफगढ़ के एमसीडी स्कूल में चल रहे आइसोलेशन सेंटर में आसरा वृद्धाश्रम टीम ने कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को एंटी कोरोना किट और खाने-पीने की सामग्री भेंट की.

आश्रम टीम ने मेडिकल स्टाफ को भेट की एंटी कोरोना किट

इस अवसर पर आसरा वृद्धाश्रम टीम के साथ भाजपा नेता सूरज गहलोत भी उपस्थित रहे. उन्होंने आसरा वृद्धाश्रम की पूरी टीम की तारीफ करते हुए बताया कि नजफगढ़ की तमाम आरडब्ल्यूए की टीमें और बहुत से सामाजिक लोग इस कोरोना काल में लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं.

asra vriddhi ashram team offering anti corona kit to medical staff at isolation center in najafgarh of delhi
एंटी कोरोना किट

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आसरा वृद्धाश्रम के चेयरमैन पवन कुमार चौधरी अपनी टीम के साथ आइसोलेशन सेंटर में मेडिकल स्टाफ को एंटी कोरोना किट तो भेंट कर ही रहे हैं. साथ ही कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर और खाने पीने के लिए उनको सूखा राशन भी मुहैया करवा रहे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए पवन कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस आइसोलेशन सेंटर में 5 पीपी किट, 500 मास्क, फेस शील्ड, 30 सैनिटाइजर और 30 ग्लूकोज की बोतल मेडिकल स्टाफ को दी हैं.

asra vriddhi ashram team offering anti corona kit to medical staff at isolation center in najafgarh of delhi
मेडिकल स्टाफ को भेट की एंटी कोरोना किट

ये भी पढ़ें:-द्वारका: पुलिसकर्मियों को एंटी कोरोना और इम्यूनिटी बूस्टर पैक वितरण, डीसीपी रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि हमने अपनी टीम के साथ यहां पर आइसोलेट हुए मरीजों से उनका हालचाल पूछा और साथ ही उन्हें यह आश्वासन दिया है कि इलाज के दौरान उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान आसरा वृद्धाश्रम टीम के साथ जसवंत रोहिला, विनायक रोहिला, मनीष मिश्रा ओर बहुत से समाज सेवी भी साथ रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.