ETV Bharat / state

हरि नगर के वर्ल्ड स्किल सेंटर में मनाया गया एनुअल डे फंक्शन

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 9:19 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हरि नगर स्थित दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर मैं सोमवार को एनुअल डे फंक्शन का का आयोजन हुआ. इस मौके पर पहुंचे पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सेंटर की उपलब्धि बताईं. साथ ही भारत सरकार के सहयोग से यहां के बच्चों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर की भी शुरुआत की गई.

हरि नगर के वर्ल्ड स्किल सेंटर में मनाया गया एनुअल डे फंक्शन

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरिनगर स्थित वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर में एनुअल डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यसभा सांसद और सन फाउंडेशन के प्रमुख विक्रमजीत सिंह साहनी ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि यहां अलग-अलग कोर्स की ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाती है और इस आधार पर यहां से निकले बच्चों का सौ फीसदी प्लेसमेंट भी होता है. उन्होंने दावा किया कि 1500 बच्चों को हाल ही में नौकरी मिली है.

हरि नगर स्थित दिल्ली सरकार के वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर मैं सोमवार को एनुअल डे फंक्शन का का आयोजन हुआ. इस मौके पर पहुंचे पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सेंटर की उपलब्धि बताईं. साथ ही भारत सरकार के सहयोग से यहां के बच्चों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक इनक्यूबेशन सेंटर की भी शुरुआत की गई.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के हर थाने में तैनात होंगे पैरा लीगल वालंटियर, फरियादियों को देंगे कानूनी सलाह

इस मौके पर सन फाउंडेशन की तरफ से जरूरतमंदों को लंगर सेवा उपलब्ध कराने वाली संस्था को अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक लंगर पहुंचाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से एक वैन भेंट किया गया. साहनी ने दावा किया कि बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में ऐसे 15 स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स खोले जाएंगे. साथ ही इस मौके पर हरिनगर के इस वर्ल्ड क्लास स्किल डेवलपमेंट सेंटर में भारत सरकार के सहयोग से एक इनक्यूबेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया गया.

साहनी ने बताया जो बच्चे नौकरी से अलग स्वरोजगार शुरू करना चाहते हैं उन्हें इस सेंटर से काफी मदद मिलेगी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं. इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने भांगड़ा और गिद्दा नृत्य में हिस्सा लिया. इसके अलावा गीत संगीत डांस का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें: Plan to demolish 74 religious places in Delhi: मनीष सिसोदिया ने जताई कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.