ETV Bharat / state

द्वारकाः एम्फेटामाइन ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 5:43 PM IST

द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell of Dwarka District) की टीम ने फाइन क्वालिटी की एम्फेटामिन ड्रग्स के साथ एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार (African smuggler arrested) किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी जब्त किया है.

16965424
16965424

नई दिल्लीः द्वारका जिला के एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell of Dwarka District) की टीम ने नशे के कारोबार में लिप्त एक अफ्रीकी तस्कर को गिरफ्तार (African smuggler arrested) किया है. पुलिस ने उसके पास से करीब 50 लाख कीमत की फाइन क्वालिटी की एम्फेटामाइन ड्रग्स बरामद की है. इसके साथ-साथ वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल संदीप, अश्विनी और अन्य की टीम ने इस मामले का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. ड्रग तस्कर के पास से 55 ग्राम एम्फेटामिन ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस टीम को इस ड्रग तस्कर के बारे में सूचना मिली थी कि यह उत्तम नगर के 40 फूटा रोड स्थित चौधरी प्रोपर्टी के पास किसी को एम्फेटामिन की डिलीवरी करने के लिए आने वाला है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाया.

द्वारका से एक अफ्रीकी तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः हत्या के मामले में 6 साल से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

थोड़ी देर बाद स्कूटी सवार एक अफ्रीकी वहां पहुंचा और वहां रूककर वह अपने पोटेंशियल कस्टम का इंतजार करने लगा. लेकिन जैसे ही उसे पुलिस की मौजूदगी का एहसास हुआ, वह भागने की कोशिश करने लगा. इस पर पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान नाइजीरिया के Chidiebere Promise Nnyigide ke रूप में हुई. उसकी तलाशी में एक पॉलिथीन में 55 ग्राम सफेद कलर का पदार्थ बरामद हुआ, जिसकी फील्ड टेस्टिंग किट से एम्फेटामिन ड्रग्स होने की पुष्टि हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.