ETV Bharat / state

दिल्ली के MRV मॉडल स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन, छात्रों और अभिभावकों ने जमकर उठाया लुत्फ

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 6:20 PM IST

दिल्ली के MRV मॉडल स्कूल में सोमवार को विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स ने भी काफी मजे किये. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया.

Winter Carnival organized
Winter Carnival organized

दिल्ली के MRV मॉडल स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन

नई दिल्ली: MRV मॉडल स्कूल में सोमवार को विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स ने भी काफी एन्ज्वाय किया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इसके अलावा यहां कई तरफ के फूड स्टॉल्स भी लगे थे, जहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी बच्चों और उनके पैरेंट्स ने लुत्फ उठाया.

ये विंटर कार्निवल हर साल MRV मॉडल स्कूल में आयोजित किया जाता है, लेकिन महामारी और लॉकडाउन की वजह से पिछले 3 सालों से ये कार्निवल आयोजित नहीं हो पा रहा था. इस बार जब 3 साल के अंतराल के बाद इसे आयोजित किया गया, तो स्कूल के बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स में भी इसे लेकर काफी उत्साह नजर आया.

कार्निवल में जहां बच्चों के लिए सिंगिंग, पेंटिंग, डांस और रैंप वॉक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, तो वहीं पैरेंट्स के लिए म्यूजिकल चेयर और कंपेटिबलिटी टेस्ट जैसे मजेदार और मस्ती भरे खेलों की व्यवस्था की गई थी.

ओपी बब्बर ने बताया कि एमआर विवेकानन्द मॉडल स्कूल (MRV Model School Delhi) में जहां हम बच्चों को बेस्ट एजुकेशन के साथ-साथ करिकुलर एक्टिविटीज पर भी हम बहुत ध्यान देते हैं. क्योंकि बच्चों को अपने देश के कल्चर, संस्कृती और फेस्टिवल के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

वहीं, स्कूल की मैनेजर भावना बब्बर ने कहा कि विंटर कार्निवल इस बार स्कूल में तीन साल के बाद हो रहा है. बीच में लॉकडाउन था तो कार्निवल आयोजित नहीं हो पाया. आज तीन साल के बाद हो रहा है तो सभी लोग बहुत उत्साहित हैं. बच्चों के साथ पैरेंट्स भी काफी मजे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: डीयू में आज से शुरू है रही है खाली सीटों पर आवेदन प्रक्रिया, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

बच्चों ने टीचर्स और पैरेंट्स के साथ मिल कर टीम वर्क किया है. यहां चारों तरफ रंग बिरंगा और खूबसूरत माहौल है. स्कूल कैंपस को बच्चों ने पूरे दिल ओ जान से सजाया है. पहले भी यहां पर हर साल कार्निवल आयोजित होता था, लेकिन इस बार ये पेंडेमिक की वजह से तीन साल के बाद कार्निवल हो रहा है. इसलिए सब लोगों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.