ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल, DMRC कर रही कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 6, 2022, 7:54 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति दिल्ली मेट्रो के प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर पटरी पर पेशाब करते दिख रहा है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन के परिसर को स्वच्छता के लिए जाना जाता है और थूकने पर भी जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन ये शख्स मेट्रो ट्रेक पर ही पेशाब करने लग गया.

delhi news
पेशाब करने का वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के इतिहास में शायद ऐसा पहला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स मेट्रो ट्रैक पर ही पेशाब करना शुरू कर दिया. किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे पूछा भी क्या कर रहा है, तो उसने सफाई दी. वीडियो बनाने वाला फिर दूसरी मेट्रो में चल गया और वहां से भी उसने वीडियो बनाया.

यह वीडियो संजीव बब्बर नाम के एक शख्स के पास पहुंचा, जिसने फिर 29 अक्टूबर को ट्विटर पर अपलोड करके दिल्ली मेट्रो को टैग किया और उसके बाद पता चला कि यह साउथ दिल्ली के मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का वीडियो है. वीडियो 29 अक्टूबर का बताया जा रहा है, लेकिन उसके बाद एक दो दिन से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर दिल्ली मेट्रो ने कहा कि वीडियो के आधार पर संज्ञान लिया गया है. पहचान करके इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पेशाब करने का वीडियो वायरल

इसकी रिपोर्ट करने के लिए ट्विटर यूजर को धन्यवाद देने के साथ, डीएमआरसी ने सुझाव दिया कि ऐसे में लोग उनकी 24 घंटे की सुरक्षा हेल्पलाइन पर कॉल करें. डीएमआरसी ने कहा, "नमस्कार, प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. यदि ऐसी कोई गतिविधि देखी जाती है, तो यात्री निकटतम डीएमआरसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हमारे 24x7 हेल्पलाइन नंबर 155370 या सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके."

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता अनुज दयाल का कहना है कि मेट्रो परिसर में गंदगी फैलाने पर 200 रुपए जुर्माने का प्रावधान है, जिस शख्स ने यह हरकत की है उसकी तलाश की रही है. प्राप्त वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : Pollution in Delhi: 30 प्रतिशत बढ़े सांस के मरीज, बुजुर्गों और बच्चों को अधिक परेशानी

गौरतलब है कि जब दिल्ली मेट्रो राजधानी में चालू हुआ था, तो इसके साफ-सफाई और गुणवत्ता पर पूरी तरह से ध्यान दिया गया और लोग इसका ध्यान भी रखते हैं. लेकिन इस तरह का वीडियो शायद पहली बार आया जब कोई सख़्स मेट्रो ट्रैक पर ही पेशाब करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : नाबालिग पत्नी से बिना सहमति के संबंध बनाना दुष्कर्म, LG ने गृह मंत्रालय को भेजा संशोधन प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.