ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 7914 छात्रों को मिली उपाधि, उपराष्ट्रपति और सीएम योगी ने की शिरकत

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2023, 7:22 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 7:31 PM IST

convocation ceremony of Gautam Buddha University : ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में 7914 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई. इनमें से 242 को डॉक्टरेट उपाधि भी दी गई. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के साथ जब तक व्यवहारिक ज्ञान नहीं होगा व्यक्ति सफल नहीं बनाएगा.

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए 7914 छात्रों को उपाधि प्रदान की. मुख्यमंत्री गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुल अधिपति भी हैं और वह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहली बार शामिल हुए.

दरअसल, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रविवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह, औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कुलपति रविन्द्र कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में 7914 छात्रों को विद्या वाचस्पति, स्नातकोत्तर व स्नातक की डिग्री प्रदान की गई इनमें से 242 को डॉक्टरेट उपाधि भी दी गई.

ये भी पढ़ें : जेएनयू में प्रदर्शन करने पर नई नियमावली के तहत छात्र संघ अध्यक्ष पर लगा 10 हजार का जुर्माना

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का नाम गौतम बुद्ध के नाम पर रखा गया है. आज यहां पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत गणराज्य के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश में मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी नंद गोपाल गुप्ता नंदी, बृजेश सिंह और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति राकेश सिन्हा भी मौजूद है.

उन्होंने कहा कि हमारे बीच में शून्य से शिखर की यात्रा तक का सफर तय कर चुके उपराष्ट्रपति मौजूद है. दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले 7000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को में उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा बुद्ध ने कहा था समस्या है तो पहले हमें उसे स्वीकार करना चाहिए. चुनौतियों को भी स्वीकार करना चाहिए और फिर उनका समाधान तलाशना चाहिए.

समस्या है तो उसका समाधान भी है लेकिन हम समस्या को ही स्वीकार नहीं करते. उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाधान का रास्ता चुनना चाहिए क्योंकि हर रास्ता मंजिल तक ही पहुंचता है बुद्ध का जीवन अपने आप में बहुत रोमांचक और प्रेरणादाई है.उसे हमको किस स्वरूप में स्वीकार करना है यह हम पर निर्भर करता है.शिक्षा के साथ जब तक व्यवहारिक ज्ञान नहीं होगा वह हमें सफल नहीं बनाएगा.

जब तक हमारे शिक्षण संस्थानों में उपाधि धारक निकले उनके मन में कोई भ्रम नही होना चाहिए.गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रविवार को हुए दीक्षांत समारोह में 370 विदेशी छात्र-छात्राओं को भी डिग्री दी गयी. जिनमें विशेष रूप से वियतनाम, म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, कोरिया, चीन, ताइवान, यमन, यूएसए, कनाडा, सूरीनाम, श्रीलंका, अफगानिस्तान, भूटान और मंगोलिया सहित अन्य देश शामिल है. गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी एक विशेष जगह बनाए.

ये भी पढ़ें :जेएनयू में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने निकाला विशाल जुलूस, कहा- और बड़े प्रदर्शन के लिए रहें तैयार

Last Updated : Dec 24, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.