ETV Bharat / state

लॉकडाउनः दिल्ली के सभी बॉर्डर सील, गहन चेकिंग के बाद मिल रही एंट्री

author img

By

Published : Mar 23, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 3:29 PM IST

दिल्ली के लॉकडाउन करने के बाद बॉर्डर एरिया में पुलिस मुस्तैद है. सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है.

Due to coronavirus and lockdown All of delhi borders are seal
लॉकडाउन

नई दिल्लीः दिल्ली को कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग के बाद ही हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की तरफ से आने वाली गाड़ियों की इंट्री की जा रही है. जिस गाड़ी में खाने-पीने का सामान या दवाइयां होती है उसी को दिल्ली में आने दिया जा रहा है बाकीयों को रोक दिया जा रहा है.

सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर हो रही चेकिंग

जाम की स्थिति नहीं बनी

गहन चैकिंग के बावजूद बॉर्डर पर जाम की स्थिति नहीं है, क्योंकि लोग खुद ही इसका पालन कर रहे हैं. मीडिया द्वारा लोगों को जानकारी मिली कि दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके बाद कम लोग ही यहां आ रहे हैं. यदि कोई दिल्ली का निवासी है और बाहर गया हुआ था तो उसे भी इंट्री मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे लोगों को आईडी प्रूफ दिखाने पड़ रहे हैं.

'घर में रहकर करें खुद की सुरक्षा'

वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जरूरी हो गाय है कि अनावश्यक यात्रा न करें. जो जहां है वहीं रहकर खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें. यहां वाहन चालक परेशान तो जरूर मिले, लेकिन लोगों ने कहा कि यह उनकी भलाई के लिए ही किया जा रहा है. इसलिए इसका समर्थन करना जरूरी है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.