दिल्ली में आपसी झगड़े में फेंका ट्वायलेट क्लीनर, बाप और दो बेटे गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 1:39 PM IST

Toilet cleaner thrown in mutual quarrel

दिल्ली में कुत्ते के चलते दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने आरोपी और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि आरोपियों ने विवाद में दूसरे पक्ष पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया था.

आपसी झगड़े में फेंका ट्वायलेट क्लीनर

नई दिल्ली: द्वारका जिला के उत्तम नगर थाना इलाके में कुत्ते के चलते दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसमें 326B/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में आरोपी कमल और उसके दो बेटे रोहित और हिमांशु को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने की है.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो को लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है. बताया गया कि विवाद कुत्ता को घुमाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. आरोप है कि कुत्ते की वजह से घर के बाहर गंदगी फैलती थी. इसी को लेकर दो पक्षों में बहस शुरू हुई थी जो बाद में झड़प में तब्दील हो गई. आरोप है कि झगड़े में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एसिड जैसा तरल पदार्थ फेंक कर हमला किया. हालांकि इस मामले में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना में टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में आरोपी के घर से टॉयलेट क्लीनर की बोतल भी बरामद की गई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाद एमएलसी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था. हालांकि बाद में हॉस्पिटल द्वारा इस मामले में रिपोर्ट दी गई की एक सख्स मामूली रूप से घायल है.

यह भी पढ़ें-आवारा कुत्तों को लेकर सोसाइटी के लोगों ने की महिला की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

पुलिस के अनुसार शनिवार रात 10:00 बजे पीसीआर कॉल के जरिए उत्तम नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि पड़ोसियों में कुत्ता घुमाने को लेकर झगड़ा हुआ है. मौके पुलिस ने छानबीन शुरू की पता चला कि झगड़े के बीच एक शख्स और परिवार द्वारा बालकनी से दूसरे पक्ष पर तरल पदार्थ फेंका गया था. शुरू में उसे एसिड अटैक कहा जा रहा था, लेकिन जांच में वह टॉयलेट क्लीनर निकला. टॉयलेट क्लीनर की वजह से 50 साल का एक शख्स मामूली रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें-जहांगीरपुरी में दो गुटों ने चाकुओं से एक दूसरे पर किया हमला, तीन घायल

Last Updated :Jan 15, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.