ETV Bharat / state

12 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन युवतियां गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 1:41 PM IST

दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 12 करोड़ की एक किलो 236 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है.

mohan garden heroin arrest
mohan garden heroin arrest

नई दिल्ली: दिल्ली के मोहन गार्डन और हरियाणा पुलिस की जॉइंट कार्रवाई में पुलिस ने 12 करोड़ रुपये के हेरोइन के साथ तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान महावीर एन्क्लेव की शिवानी, मोहन गार्डेन की प्रीति और उत्तम नगर की किरण के रूप में हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

बुधवार को हुई इस गिरफ्तारी की गुरुवार को जानकारी देते हुए द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत थाने में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में मोहन गार्डेन पुलिस के ASI हंस कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, महिला एसआई गीता, महिला कॉन्स्टेबल राधा और हरियाणा पुलिस के पीएसआई मनीष, एसआई सोमदत्त की जॉइंट टीम 31 जनवरी की देर शाम भगवती गार्डेन एक्सटेंशन पहुंची थी.

12 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन युवतियां गिरफ्तार

पुलिस के पहुंचते ही वहां से तीन लड़कियां निकल कर भागने की कोशिश करने लगीं, जिस पर महिला पुलिसकर्मियों ने उन सभी को दबोच लिया. उनके पर्स की तलाशी में शिवानी, किरण और प्रीति के पास से क्रमश: 400, 424 और 439 ग्राम सफेद पाउडर के पैकेट बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: पिस्टल लेकर दुबई से पहुंच गया दिल्ली, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

बरामद किए गए कुल 1236 ग्राम सफेद पाउडर की जांच के बाद हेरोइन होने की पुष्टि हुई, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिसके बाद तय प्रक्रिया के अनुसार तीनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके पास हेरोइन कहां से आया और आगे ये किसे सप्लाई करने वाली थीं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.