ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए की चोरी, पीछा करने पर चाकू घोंप कर हुआ फरार

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:58 PM IST

दिल्ली पुलिस ने द्वारका से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों बदमाशों ने गुरुवार की रात को एक घर में चोरी की और पीड़ित की पीठ में चाकू घोंप कर फरार हो गए थे. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने और नशे की लत्त को पूरा करने के लिए चोरी की थी.

s
s

नई दिल्ली: द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ पुलिस(Special Staff Police of Dwarka District) ने द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में एक व्यक्ति से लूट और चाकू घोंप कर घायल करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, आदित्य उर्फ बाटला और मनोज उर्फ झुमरी के रूप में हुई है. ये बिंदापुर और विकास नगर के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटे गए दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, 24-25 नवंबर के बीच की रात द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह शिवानी एन्क्लेव स्थित घर मे वो सो रहे थे. तभी उनके घर मे दो अज्ञात लोग घुसे और उनका मोबाइल ले लिया. तभी उनकी आंख खुल गयी और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनो बदमाश भाग कर पहले से एक ऑटो में सवार अपने साथी के साथ वहां से भागने लगे. शिकायतकर्ता भी अपने भाई के साथ मोटरसायकिल से उनका पीछा करने लगे. 2-3 किलोमीटर पीछा करने के बाद जब वो मोहन गार्डन इलाके में पहुँचे तो उन्होंने उनकी बाइक को टक्कर मारने की कोशिश की और उनमें से एक ने शिकायतकर्ता पर चाकू से हमला कर दिया और फिर वो वहां से फरार हो गए.

गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए की चोरी

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया. कई फूटेजों के विश्लेषण और टेक्निकल सर्विलांस के बाद पुलिस टीम आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई, जिसके आधार पर पुलिस ने सूत्रों को सक्रिय कर आरोपियों के ठिकानों के बारे में जानकारियों को विकसित करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें: MCD Election: चुनाव मैदान में 556 करोड़पति प्रत्याशी, 139 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमे

इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों के मोबाइल बेचने की नीयत से मटियाला रोड पर आने की सूचना मिली. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर मटियाला रोड से उन्हें दबोच लिया. उनकी पहचान आदित्य उर्फ बाटला और मनोज उर्फ झुमरी के रूप में हुई.

उनकी तलाशी में उनके पास से लूटा गया दो मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में उन्होंने अपने साथी राहुल के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी. आरोपी आदित्य ने बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए वो इन वारदातो को अंजाम देता था. जबकि मनोज को नशे की लत है और वो उसी के ख़र्चो की पूर्ति के लिए पिछले कुछ महीनों से आदित्य और राहुल के साथ मिल कर वारदात को अंजाम देने लगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.