ETV Bharat / state

सुकेश ने एलजी को पत्र लिख किया दावा- सत्येंद्र जैन को दिए 10 करोड़, AAP को 50 करोड़

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 7:48 PM IST

तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर एक और बड़ा मामला सामने आया है. सूत्रों से पता चला है कि सुकेश ने दावा किया है कि वह दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कई सालों से जानता है. (Sukesh wrote a letter to LG)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: एशिया के सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को लेकर एक और बड़ा मामला सामने आया है. सूत्रों से पता चला है कि सुकेश ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को कई सालों से जानता है. हालांकि, इस बात की पुष्टि न तो सत्येंद्र जैन की तरफ से हुई है और न ही किसी आधिकारिक व्यक्ति की तरफ से.

पता चला है कि सुकेश ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस बात का (Sukesh wrote a letter to LG) जिक्र है कि उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ का चंदा दिया था, जिसके बदले में उसे साउथ इंडिया में पार्टी ने मुख्य पद देने के साथ-साथ राज्यसभा में भी भेजने का वादा किया था. यह भी कहा जा रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए थे.

सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा था पत्र.
सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा था पत्र.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जेल में बंद सुकेश की तरफ से उसके वकील ने 7 अक्टूबर को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है. पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई हैं. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मांगी है.

सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा था पत्र.
सुकेश चंद्रशेखर ने LG को लिखा था पत्र.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल कार्यालय ने 18 अक्टूबर को ही उक्त पत्र को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को भेजकर जांच करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: मोरबी हादसे से ध्यान भटकाने के लिए सुकेश को बनाया मोहरा: केजरीवाल

मिली जानकारी के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर का कहना है कि जेल में उसे कई बार मारने की धमकियां दी गईं, जिसकी वजह से उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जैन भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुकेश को इसी साल अगस्त में तिहाड़ से दिल्ली की मंडोली जेल में स्थानांतरित किया गया था, क्योंकि उसने दावा किया था कि उसे तिहाड़ जेल के अंदर जान से मारने की धमकी मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 1, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.