ETV Bharat / state

द्वारकाः सड़कों पर घूमते आवारा पशु हादसों की बन रहे वजह, प्रशासन से गौशाला भेजने की मांग

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 2:28 PM IST

tr
tgy

दिल्ली के द्वारका में लोग आवारा पशुओं के सड़कों पर घूमने से परेशान हैं. आवारा पशु चारे की तलाश में सड़कों पर भटकते रहते हैं. इनके सड़कों पर घूमने से हादसों का डर बना रहता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इन पशुओं को गौशाला भेजने का आग्रह किया है.

सड़कों पर घूमते आवारा पशु

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका की सड़कों पर आवारा पशु चारे की तलाश में भटकते रहते हैं. ये पशु आपको किसी भी वक्त सड़कों पर घूमते मिल जाएंगे. इनके सड़कों पर यूं घूमने से वहां के लोगों को काफी परेशानी होती है. ऐसे विचरने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा कई बार इन सड़कों पर तेज रफ्तार गाड़ियों के सामने आ जाने से हादसों की आशंका बन जाती है. आवारा पशु झुंड में सड़कों और फुटपाथों पर चलते हैं. कई बार ये पशु सड़कों पर दौड़ने लगते हैं, जिससे खासी परेशानी खड़ी हो जाती है.

कई बार हादसों की वजह होते हैं ये पशुः वीडियो द्वारका इलाके की है, जहां पशु आराम से सड़कों पर घूमते और दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस तरह के नजारे द्वारका उपनगरी के विभिन्न सेक्टरों की सड़कों पर देखने को मिलते हैं. वाहनों के सामने अचानक आने से कई बार हादसे हो जाते हैं. पशु और लोग दोनों की ही जान पर बन आती है. जब ये सड़क के किनारे चल रहे होते हैं तो वाहन चालक इन्हें देखकर और संभलकर वहां से गुजरते हैं, लेकिन जब अचानक ही ये पशु सड़क के किनारे से बीच सड़क पर पहुंच जाते हैं तो लोगों को आनन-फानन में अपनी गाड़ी की रफ्तार पर ब्रेक लगानी पड़ती है, जो हादसे का कारण बन जाती है. इसके अलावा कई बार बाइक और पैदल चल रहे लोगों के लिए इनकी बड़ी सींगे कई हादसों का कारण बनती है. कई लोग इस वजह से घायल और चोटिल हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें: द्वारका की सड़कों पर घूमते आवारा पशु हादसों को दे रहे निमंत्रण

प्रशासन अपनाए कड़ा रखः आए दिन ऐसे हादसों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस विषय में कड़ा रूख अपनाया जाए. अक्सर सड़कों और चौराहे पर बैठे या घूमते ये पशु जाम और हादसों का कारण बन रहे है. लोगों का कहना है कि सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए. सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को गौशाला भेजने का इंतजाम करना चाहिए, जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सके. गौशाला में जाने से ये चारे की तलाश में सड़कों पर नहीं विचरेंगे और इनके साथ-साथ लोगों की जान भी खतरे में नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें: बारिश के बाद शिव विहार मेट्रो स्टेशन की मेन सड़क बदहाल, गड्ढ़ों में गिरकर चोटिल हो रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.