ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज रफ्तार BMW ने कार को मारी टक्कर, महिला आरोपी को लिया गया हिरासत में

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 1:28 PM IST

ग्रेटर कैलाश इसाके में रविवार रात एक सड़क हादसा हो गया. BMW कार ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी. इस दौरान कार ने वहां से गुजर रहे चार लोगों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे वे घायल हो गए. speeding car hits parked car in delhi four injured

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: राजधानी में रविवार रात ग्रेटर कैलाश इलाके के इंक्लेव 2 में बीएमडब्ल्यू ने एक कार को टक्कर मार दी. इस कार ने वॉक कर रहे चार लोगों को चपेट में ले लिया, जिसमें दो लोगों को ज्यादा चोट लगी है. सभी घायलों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार, रात में पीसीआर को सूचना मिली थी की मस्जिद मोठ के पास एक्सिडेंट हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है.

मौके पर जब पुलिस की टीम पहुंची तो देखा की दो गाड़ियों का एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें से एक BMW कार थी और दूसरी एक अन्य कार. घायलों की पहचान 58 साल के यशवंत नलवाड़े, 50 साल के देवराज मधुकर, 62 साल के मनोहर और नितिन कोल्हापुरी के रूप में हुई है. इस मामले में चितरंजन पार्क थाना की पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-Delhi Accident: दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर ने 1 साल के मासूम को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार

BMW कार महिला चला रही थी. जिसने पार्क की हुई कार को टक्कर मारी. हादसे में उस आरोपी महिला को भी चोट लगी है, जिसका इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. वहीं राहत की बात यह रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त टक्कर लगने वाली कार में कोई भी मौजूद नहीं था. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई सड़क दुर्घटना, हादसे में ऑटो चालक की मौत

Last Updated : Nov 20, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.