ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 8:50 PM IST

इंटरस्टेट हथियार सप्लायर गिरफ्तार
इंटरस्टेट हथियार सप्लायर गिरफ्तार

Interstate Arms Supplier Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट हथियार सप्लाई करने वाले गैंग के एक को सदस्य गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक साल में करीब 40 पिस्तौलों की तस्करी की है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट सिंडिकेट के मेंबर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और यूपी के गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता था. पकड़े गए हथियार सप्लायर की पहचान सोनू के रूप में हुई है. यह यूपी के हापुड़ का रहने वाला है. इसके कब्जे से 8 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के अनुसार, एसीपी वेदप्रकाश की देखरेख में स्पेशल सेल की एक टीम हथियार सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही थी. उसी छानबीन में टीम को पता चला कि हथियार सप्लाई करने वाला सोनू हथियारों की खेप देने दिल्ली के धौला कुआ बस स्टॉप के पास आने वाला है. फिर पुलिस ने धौला कुआं में ट्रैप लगाया. जब सोनू हथियार की खेप लेकर पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस से घिरा देखकर अचानक वह पिस्तौल निकाल लिया और पुलिस पर गोली चलाने की धमकी दी. लेकिन उसे गोली चलाने से पहले ही दबोच लिया गया.

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि सोनू पहले भी गाजियाबाद और अमरोहा में हथियारों के बल पर डकैती, हत्या का प्रयास, ड्रग्स की तस्करी, डकैती की योजना बनाने जैसे आधा दर्जन से अधिक मामलों में शामिल रहा है. वहीं, यूपी के एक अन्य मामले में वह करीब 4 साल बाद, पिछले साल जुलाई में जमानत पर रिहा हुआ था. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ जेल से रिहा होने के बाद, उसने बुरहानपुर से हथियारों की तस्करी शुरू कर दी थी. पिछले एक साल में उसने करीब 40 पिस्तौलों की तस्करी की है.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा ऑटो लिफ्टर: बिंदापुर पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद जावेद उर्फ रोनी और उसके साथी अभिषेक उर्फ गांजा के रूप में हुई है. जावेद पर पहले से स्नेचिंग के तीन और अभिषेक पर सात मामले दर्ज है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस रात में इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान इनफार्मेशन मिली कि ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देने वाला जेजे कॉलोनी फेस 2 में घूम रहा है. पुलिस टीम ने तुरंत ट्रैप लगाया और इसे धर दबोचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.